चैंपियंस ट्रॉफी के हीरो की भारत वापसी पर नहीं होगी बस परेड, सामने आई बड़ी वजह
चैंपियंस ट्रॉफी खत्म जीतने के बाद टीम इंडिया के प्लेयर्स घर लौट आए हैं. रोहित शर्मा मुंबई तो कोच गौतम गंभीर दिल्ली पहुंचे. इस बार टी20 विश्वकप की तहर टीम इंडिया की बस में परेड नहीं कराई जाएगी. इसके पीछे की वजह 22 मार्च से शुरू होने जा रहा आईपीएल बताया जा रहा है. दअरसल, फ्रैंचाइजी ने टी20 लीग के 18वें सत्र से पहले ही अपने कैंप्स शुरू कर दिए हैं.

दुबई में चैपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद टीम इंजिया के प्लेयर्स स्वदेश लौट आए हैं. भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर दिल्ली मंगलवार को दिल्ली पहुंचे, जबकि कप्तान रोहित शर्मा सोमवार की शाम ही मुंबई पहुंच चुके थे. इस बार खिलाड़ी अलग-अलग फ्लाइट्स से भारत पहुंच रहे हैं, जबकि टी20 विश्वकप जीतने के बाद चार्टर प्लेन से इंडिया पहुंचे थे. आपको बता दें कि पिछले साल टीम के टी20 विश्व कप जीतने के बाद वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय टीम ने एक खुली बस परेड और सम्मान समारोह का आयोजन किया था, लेकिन इस बार ऐसा कोई कार्यक्रम होने वाला नहीं है.
आईपीएल से पहले खिलाड़ियों को चाहिए रेस्ट
इसके पीछे आईपीएल 2025 के शुरू होने की वजह बताई जा रही है. दरअसल, 22 मार्च से आईपीएल 2025 का आगाज हो रहा है. ऐसे में खिलाड़ियों के कुछ ही दिनों में अपने-अपने कैंप्स में शामिल होने की उम्मीद है. जाहिर है, खिलाड़ी नए सत्र से पहले अपनी टीमों से जुड़ने से पहले कुछ समय के लिए आराम करना चाहते हैं, तरोताजा होना चाहते हैं. बता दें कि आईपीएल की कुछ फ्रैंचाइजी ने टी20 लीग के 18वें सत्र से पहले ही अपने कैंप्स शुरू कर दिए हैं.
कुछ दिन परिवार के साथ बिताएंगे छुट्टी
इसलिए खिलाड़ियों की वापसी और आईपीएल की शुरुआत के बीच लॉजिस्टिक संबंधी सिरदर्द और आराम की कमी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को आने वाले दिनों में टी20 विश्व कप जैसा कार्यक्रम निर्धारित करने की अनुमति नहीं देती है. अन्य खिलाड़ी भी दुबई से अपने-अपने घर के लिए रवाना हो गए हैं.
रिपोर्टों के अनुसार, उनमें से कुछ ने आगामी आईपीएल अभियान की तैयारी शुरू करने के लिए देश लौटने से पहले विदेश में छोटी छुट्टियां बिताने का विकल्प चुना है.
फाइनल में न्यूजीलैंड को हराया
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में रविवार को खेले गए फाइनल में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर भारत ने अपना तीसरा चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जीता, ऐसा करने वाली वह पहली टीम बन गई. खिलाड़ियों ने अलग-अलग जाने का निर्णय लिया, क्योंकि 2025 चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद टीम के स्वदेश पहुंचने पर कोई भव्य जश्न नहीं मनाया जाना था.
रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या की मौजूदगी वाली मुंबई इंडियंस ने रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में अपना प्री-टूर्नामेंट अभ्यास सत्र शुरू किया. मोहम्मद शमी की मौजूदगी वाली सनराइजर्स हैदराबाद ने इस महीने की शुरुआत में अपना प्री-सीजन कैंप शुरू किया था.


