100वें टेस्ट के बाद सन्यास लेने जा रहा यह दिग्गज क्रिकेटर, यहां खेलेगा आखिरी मुकाबला
दिमुथ करुणारत्ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गॉल स्टेडियम में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के बाद रिटायर हो जाएंगे. करुणारत्ने ने एक सलामी बल्लेबाज के रूप में अपनी पहचान बनाई है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह आगामी मैच उनके टेस्ट करियर का 100वां टेस्ट मैच भी होगा. यह टेस्ट मैच 06 फरवरी से 10 फरवरी तक खेला जाएगा

क्रिकेट की दुनिया में खिलाड़ियों का आना और जाना लगा रहता है. इसी बीच एक स्टार प्लेयर ने अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है. इस प्लेयर ने इस बात की भी जानकारी दी है कि यह खिलाड़ी अपना आखिरी मैच कब खेलेगा और उसके बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह देगा. यह प्लेयर कोई और नहीं बल्कि दिमुथ करुणारत्ने हैं. श्रीलंका के लिए दिमुथ करुणारत्ने ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कई बड़े कारनामे किए हैं. यह खिलाड़ी अब इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने जा रहा है.
दिमुथ करुणारत्ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गॉल स्टेडियम में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के बाद रिटायर हो जाएंगे. करुणारत्ने ने एक सलामी बल्लेबाज के रूप में अपनी पहचान बनाई है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह आगामी मैच उनके टेस्ट करियर का 100वां टेस्ट मैच भी होगा. यह टेस्ट मैच 06 फरवरी से 10 फरवरी तक खेला जाएगा. उन्होंने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 8 हजार से अधिक रन बनाए.
परिवार समेत ऑस्ट्रेलिया में होंगे शिफ्ट
एक रिपोर्ट अनुसार दिमुथ करुणारत्ने का कहना है कि वो अपने करियर का 100वां टेस्ट मैच खेलने के बाद क्रिकेट के सभी पारूपों से रिटायर हो जाएंगे. उन्होंने यह भी खुलासा किया कि वो रिटायरमेंट के बाद श्रीलंका छोड़ अगले महीने परिवार सहित ऑस्ट्रेलिया शिफ्ट होने वाले हैं. करुणारत्ने अपना क्रिकेट करियर का आखिरी मैच मेजर क्लब थ्री-डे टूर्नामेंट में खेलने वाले हैं. वो इस टूर्नामेंट में 14-16 फरवरी के बीच होने वाले सिंहलीज बनाम नांदेस्क्रिप्ट्स मैच में खेलेंगे.
रिटायरमेंट को क्या बोले दिमुथ करुणारत्ने?
दिमुथ करुणारत्ने ने अपनी रिटायरमेंट पर कहा, "एक खिलाड़ी यदि साल में केवल चार टेस्ट मैच खेले, ऐसे में उसके लिए फॉर्म को बनाए रखना और प्रेरित रहना मुश्किल होता है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत के बाद पिछले 2-3 साल में हमें बहुत कम द्विपक्षीय सीरीज खेलने को मिली हैं. रिटायरमेंट लेने के पीछे मेरी मौजूदा फॉर्म, 100वां टेस्ट और 2023-25 WTC सत्र का समाप्त होना भी है. मुझे लगता है कि ये रिटायरमेंट के लिए सही समय है."
कैसा रहा दिमुथ करुणारत्ने का करियर
दिमुथ करुणारत्ने अपने करियर में अब तक कुल 99 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. जहां उन्होंने 39.40 की औसत से 7172 रन बनाए हैं. वहीं उन्होंने इस दौरान 16 शतक और 39 अर्धशतक जड़े हैं. वनडे क्रिकेट में उन्होंने श्रीलंका के लिए 50 मैच खेले हैं. जहां उन्होंने 31.33 सी औसत और 79.56 की स्ट्राइक रेट से 1316 रन बनाए हैं. दिमुथ करुणारत्ने ने वनडे क्रिकेट में सिर्फ एक ही शतक जड़ा है. वहीं उनके नाम 11 अर्धशतक दर्ज हैं. उनका फर्स्ट क्लास में रिकॉर्ड काफी कमाल के हैं. उन्होंने 216 मैचों में 44.94 की औसत से 15777 रन बनाए हैं. श्रीलंका क्रिकेट के लिए उनका संन्यास लेना एक बड़ा झटका है.