score Card

ओवल में टीम इंडिया को छोड़कर स्वदेश रवाना हुआ ये खिलाड़ी, BCCI ने दिया अपडेट, पंत-शार्दुल भी बाहर

भारतीय तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को कार्यभार प्रबंधन के तहत इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट से आराम दिया गया है. भारत ने सीरीज़ बराबर करने की उम्मीद में टीम में चार बदलाव किए हैं, जिसमें ऋषभ पंत और शार्दुल ठाकुर भी बाहर हैं.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

भारतीय क्रिकेट टीम में एक बड़ा बदलाव सामने आया है, जहां तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच से रिलीज़ कर दिया गया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शुक्रवार को आधिकारिक बयान जारी करते हुए यह जानकारी दी. बयान में स्पष्ट किया गया कि बुमराह अब टीम का हिस्सा नहीं होंगे क्योंकि उन्हें सिर्फ तीन टेस्ट खेलने के लिए ही चुना गया था.

तीन मैच खेलने के बाद लिया गया फैसला

बुमराह ने इस पांच मैचों की सीरीज़ में निर्धारित तीन मुकाबलों में भाग लिया था. उन्होंने पहला टेस्ट लीड्स में खेला, जबकि दूसरा मैच बर्मिंघम में उन्होंने नहीं खेला. इसके बाद उन्होंने लॉर्ड्स और मैनचेस्टर टेस्ट में हिस्सा लिया. इस निर्णय के पीछे खिलाड़ी के कार्यभार प्रबंधन और फिटनेस को प्राथमिकता दी गई है.

चोट रही चिंता का विषय

बुमराह का कार्यभार हमेशा से भारतीय टीम के लिए एक संवेदनशील मुद्दा रहा है. इससे पहले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान उन्हें पीठ की चोट के कारण बाहर होना पड़ा था, जिससे वे चैंपियंस ट्रॉफी जैसे बड़े टूर्नामेंट से भी चूक गए थे. इंग्लैंड दौरे की योजना पहले से बनाई गई थी कि उन्हें पूरी सीरीज़ नहीं, बल्कि सिर्फ तीन टेस्ट मैचों में ही उतारा जाएगा, ताकि उनकी फिटनेस को बनाए रखा जा सके.

भारत की नज़रें सीरीज़ बराबरी पर

इस बीच भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांचवां और निर्णायक टेस्ट खेलने के लिए लंदन पहुंच चुकी है. मेहमान टीम ने चौथे टेस्ट में बेहद कठिन हालात में खेलते हुए मुकाबले को ड्रॉ कराने में सफलता हासिल की थी. 311 रनों से पिछड़ने और 0/2 के स्कोर पर होने के बावजूद टीम ने मुकाबले को रोमांचक मोड़ पर ला दिया था. अब भारत की कोशिश होगी कि वह अंतिम टेस्ट जीतकर सीरीज़ को बराबरी पर समाप्त करे.

पांचवें टेस्ट में चार बड़े बदलाव

भारत ने अंतिम टेस्ट के लिए टीम में चार बदलाव किए हैं. चौथे टेस्ट में मौका पाने वाले युवा खिलाड़ी अंशुल कंबोज को इस बार अंतिम एकादश में जगह नहीं दी गई है. वहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत, जिन्हें मैनचेस्टर टेस्ट में पैर की अंगुली में फ्रैक्चर हुआ था, वह भी अंतिम मुकाबले से बाहर हैं. जसप्रीत बुमराह के साथ-साथ ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को भी टीम से बाहर रखा गया है.

calender
01 August 2025, 04:39 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag