CWC Final 2023: विश्व कप के फाइनल में अब तक किसी भारतीय ने नहीं लगाई हैं सेंचुरी, सिर्फ इन 6 खिलाड़ियों ने जड़ा है शतक

CWC Final 2023: विश्व कप के फाइनल में अब तक महज 6 खिलाड़ियों ने ही शतकीय पारियां खेली हैं. बता दें कि साल 1883 और साल 2011 के विश्व कप में भी भारतीय टीम की तरफ से कोई शतक नहीं लगा, जब भारतीय टीम विश्व विजेता बनी थी.

Dheeraj Dwivedi
Dheeraj Dwivedi

ODI World Cup Final: वनडे विश्व कप 2023 का खिताबी मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. यह भारतीय टीम के लिए वनडे विश्व कप का चौथा फाइनल मुकाबला होगा. इससे पहले खेले गए तीनों फाइनल मुकाबलों में अब तक किसी भी भारतीय बल्लेबाज ने शतक नहीं जड़ा है.

विश्व कप के फाइनल में अब तक महज 6 खिलाड़ियों ने ही शतकीय पारियां खेली हैं. बता दें कि साल 1883 और साल 2011 के विश्व कप में भी भारतीय टीम की तरफ से कोई शतक नहीं लगा, जब भारतीय टीम विश्व विजेता बनी थी. साल 2011 में भारतीय टीम ने श्रीलंका को हराया था.

हालांकि श्रीलंका की तरफ से महेला जयवर्धन ने शतक जड़ते हुए नाबाद 103* रन की शतकीय पारी खेली थी. वहीं विश्व कप के फाइनल मुकाबले में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट के नाम दर्ज है, गिलक्रिस्ट ने विश्व कप 2007 के फाइनल मुकाबले में सबसे ज्यादा 149 रन बनाए थे.

विश्व कप के फाइनल में शतक लगाने वाले 6 बल्लेबाज -

149 - एडम गिलक्रिस्ट vs श्रीलंका, विश्व कप 2007
140* - रिकी पोंटिंग vs भारत, विश्व कप 2003
138* - विव रिचर्ड्स vs इंग्लैंड, विश्व कप 1979
107* - अरविंद डी सिल्वा vs ऑस्ट्रेलिया, विश्व कप 1996
103* - महेला जयवर्धने vs भारत, विश्व कप 2011
102 - क्लाइव लॉयड vs ऑस्ट्रेलिया, विश्व कप 1975.

विश्व कप के फाइनल में शतक लगाने वाले बल्लेबाज -

वहीं साल 1975 में पुरुष वनडे विश्व कप के पहले एडीशन में वेस्टइंडीज के तत्कालीन कप्तान क्लाइव लॉयड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मुकाबले में शतक लगाते हुए 102 रन की पारी खेली थी. इसके साथ ही वेस्टइंडीज ने विश्व कप के पहले एडीशन का खिताब अपने नाम किया था. इसके बाद विश्व कप 1979 में एक बार फिर वेस्टइंडीज की तरफ से खिताबी मुकाबले में शतक आया.

इस मुकाबले में वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज विव रिचर्ड्स ने नाबाद 138* रनों की शतकीय पारी खेली थी. साथ ही एक बार फिर विश्व कप 1979 में भी वेस्टइंडीज की टीम विश्व विजेता बनी. बता दें कि विश्व कप 1996 के खिताबी मुकाबले में विजेता टीम श्रीलंका के अरविंद डी सिल्वा ने नाबाद 107* रन की पारी खेली थी.

इसके बाद विश्व कप 2003 में ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग ने शतक लगाते हुए नाबाद 140* रन की पारी खेली थी. इसके बाद विश्व कप 2007 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रस्ट ने 149 रन की पारी खेली थी. वहीं विश्व कप 2011 में श्रीलंका के महेला जयवर्धने ने शतक जड़ते हुए नाबाद 103* रन की पारी खेली थी. वहीं विश्व कप 2015 और विश्व कप 2019 के फाइनल में कोई शतक नहीं लगा.

calender
18 November 2023, 07:40 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो