score Card

विराट कोहली ने लंदन से किस शख्स को भेजा फिटनेस टेस्ट का स्कोर? क्रिकेट से नहीं उसका नाता

विराट कोहली टेस्ट और टी20 से संन्यास के बाद अब पूरी तरह वनडे पर ध्यान दे रहे हैं और 2027 विश्व कप जीतने का लक्ष्य बना चुके हैं. हाल ही में उनकी फिटनेस टेस्ट को लेकर विवाद हुआ, जिस पर सुनील छेत्री ने उन्हें प्रेरणादायक बताते हुए रोनाल्डो से तुलना की.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

Kohli fitness: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज विराट कोहली ने भले ही टेस्ट और टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो, लेकिन उनकी फिटनेस और खेल के प्रति जुनून अब भी बरकरार है. 36 वर्षीय पूर्व कप्तान का पूरा ध्यान वनडे क्रिकेट पर है और वह 2027 विश्व कप को जीतकर अपने करियर को नई ऊंचाई पर ले जाना चाहते हैं. यह टूर्नामेंट दक्षिण अफ्रीका, नामीबिया और जिम्बाब्वे में खेला जाएगा.

लंदन में फिटनेस टेस्ट 

हाल ही में कोहली उस समय चर्चा में आए जब एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि उन्होंने लंदन में अपना फिटनेस टेस्ट दिया, जबकि बाकी केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों को इसके लिए बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस भेजा गया था. इस मामले ने बीसीसीआई पर सवाल खड़े किए कि क्यों कोहली को अलग सुविधा दी गई. रोहित शर्मा, शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज सभी बेंगलुरु में यो-यो टेस्ट में शामिल हुए.

इस विवाद के बीच भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान सुनील छेत्री ने भी पुष्टि की कि कोहली लंदन में अपने फिटनेस टेस्ट के दौरान स्कोर उन्हें भेज रहे थे. छेत्री ने कहा कि कोहली का समर्पण बेहद प्रेरणादायक है और उन्होंने उनकी तुलना पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो से की. उनका कहना था कि जैसे रोनाल्डो, वैसे ही कोहली भी अपनी उपलब्धियों पर रुकने वाले खिलाड़ी नहीं हैं, बल्कि लगातार आगे बढ़ने की सोच रखते हैं.

कोहली का टेस्ट क्रिकेट को अलविदा 

कोहली ने इस साल की शुरुआत में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा था और पिछले साल टी20 विश्व कप जीतने के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से भी संन्यास ले लिया था. हालांकि वनडे में उनका जलवा अब भी बरकरार है. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में उनकी शानदार बल्लेबाज़ी देखने को मिली, जिसमें रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को फाइनल में हराया. आईपीएल खत्म होने के बाद से कोहली ने कोई प्रतिस्पर्धी मैच नहीं खेला है, लेकिन लंदन में वह लगातार अभ्यास कर रहे हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, विराट कोहली और रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अक्टूबर में अपनी आखिरी वनडे सीरीज़ खेल सकते हैं. यह भी चर्चा है कि अगर दोनों आगामी विश्व कप का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो उन्हें घरेलू विजय हज़ारे ट्रॉफी में उतरना पड़ सकता है.

कोहली का अगला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे की सीरीज़ होगी. इससे पहले संभावना है कि वह भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच होने वाली श्रृंखला में भी नज़र आएं.

calender
07 September 2025, 01:47 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag