U19 Asia Cup Final: भारत vs पाकिस्तान महामुकाबला आज, यहां जानें मैच टाइमिंग, वेन्यू और लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स
भारत की टीम शानदार फॉर्म में है. बल्लेबाज धुआंधार रन बटोर रहे हैं, गेंदबाज विकेटों की झड़ी लगा रहे हैं और सेमीफाइनल में मिली जीत ने उनका हौसला बुलंद कर दिया है. यही वजह है कि इस बार भारत को मजबूत दावेदार माना जा रहा है.

नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर क्रिकेट का सबसे बड़ा रोमांच देखने को मिलेगा. अंडर-19 एशिया कप का फाइनल मुकाबला आज खेला जाना है, जहां दोनों चिर-प्रतिद्वंद्वी खिताब के लिए आमने-सामने होंगे. भारतीय टीम का लक्ष्य बेहद स्पष्ट है. रिकॉर्ड आठवीं बार एशिया कप जीतना और पाकिस्तान के खिलाफ अपने दबदबे को कायम रखना.
मौजूदा फॉर्म और प्रदर्शन पर नजर डालें तो आयुष म्हात्रे की कप्तानी वाली भारतीय अंडर-19 टीम फाइनल में पूरी तरह फेवरेट मानी जा रही है. पूरे टूर्नामेंट में भारत ने जिस तरह का दबदबा दिखाया है, उसने इस महामुकाबले को और भी दिलचस्प बना दिया है.
जानें किसका दावा ज्यादा मजबूत
भारत ने इस टूर्नामेंट में अब तक एकतरफा प्रदर्शन किया है. ग्रुप A में भारतीय टीम ने अपने सभी मुकाबले जीते और महज एक हफ्ते पहले पाकिस्तान को 90 रनों से करारी शिकस्त देकर अपने इरादे साफ कर दिए थे. टीम की लय अब तक बरकरार है. शुक्रवार को खेले गए सेमीफाइनल में भारत ने श्रीलंका को आसानी से मात दी, वहीं पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर फाइनल में प्रवेश किया.
बल्लेबाजी बनी भारत की सबसे बड़ी ताकत
इस अंडर-19 एशिया कप में भारतीय बल्लेबाजी सबसे बड़ी चर्चा का विषय रही है. 400 से अधिक रन के दो विशाल स्कोर इस बात का सबूत हैं कि टीम का बैटिंग ऑर्डर कितनी शानदार फॉर्म में है. वैभव सूर्यवंशी और अभिज्ञान कुंडू इस टूर्नामेंट में भारत के सबसे बड़े हीरो बनकर उभरे हैं.
मिडिल ऑर्डर में एरॉन जॉर्ज की निरंतरता और डेथ ओवर्स में कनिष्क चौहान की आक्रामक फिनिशिंग ने भारतीय बल्लेबाजी को ऊपर से लेकर नीचे तक बेहद संतुलित और मजबूत बना दिया है.
पाकिस्तान को हल्के में लेना हो सकता है भारी
हालांकि पाकिस्तान को कम आंकना भी बड़ी भूल साबित हो सकती है. उनका तेज गेंदबाजी आक्रमण खतरनाक माना जा रहा है और समीर मिन्हास शानदार फॉर्म में इस फाइनल में उतरेंगे. बावजूद इसके, पाकिस्तान की बल्लेबाजी में निरंतरता की कमी अब भी उनकी सबसे बड़ी चिंता बनी हुई है.
कब और कहां देखें IND U19 vs PAK U19 फाइनल?
IND U19 बनाम PAK U19 अंडर-19 एशिया कप फाइनल मुकाबला रविवार सुबह 10:30 बजे से शुरू होगा. मैच का लाइव टेलीकास्ट Sony Sports Ten 1 SD & HD, Sony Sports Ten 3 SD & HD (हिंदी), Sony Sports Ten 4 SD (तमिल और तेलुगु) पर किया जाएगा. इसके अलावा Sony LIV ऐप पर लाइव स्ट्रीमिंग भी उपलब्ध होगी.
भारत अंडर-19 की संभावित प्लेइंग 11
आयुष म्हात्रे, वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, एरॉन जॉर्ज, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, खिलन पटेल, दीपेश देवेंद्रन, किशन कुमार सिंह, हेनिल पटेल.
पाकिस्तान अंडर-19 की संभावित प्लेइंग 11
उस्मान खान, समीर मिन्हास, शाहज़ेब खान-I, साद बेग (विकेटकीपर), फरहान यूसुफ (कप्तान), फहम उल हक, मोहम्मद रियाज़ुल्लाह, मोहम्मद तैयब आरिफ, हारून अरशद, अली रजा, अब्दुल सुभान.


