अंडरटेकर को मिला WWE का नया ताज, 60 की उम्र में बिना लड़े बने चैंपियन
Undertaker WWE: WWE के फेमस रेसलर अंडरटेकर ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है. रेसलिंग से संन्यास लेने के बावजूद उन्होंने 60 साल की उम्र में बिना रिंग में उतरे नया WWE टाइटल जीतकर फैंस को चौंका दिया.

Undertaker WWE: WWE की दुनिया में अपने अनोखे अंदाज़ और जबरदस्त किरदार से दशकों तक राज करने वाले द अंडरटेकर ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह केवल एक रेसलर नहीं, बल्कि एक लीजेंड हैं. 60 साल की उम्र में उन्होंने बिना रिंग में कदम रखे ही नया WWE टाइटल जीतकर इतिहास रच दिया है.
WWE के नए टैलेंट स्काउटिंग रियलिटी शो Legends & Future Greats (LFG) के पहले सीजन में द अंडरटेकर को बतौर मेंटॉर शामिल किया गया था. इस शो के फिनाले में, जहां युवा प्रतिभाएं WWE NXT कॉन्ट्रैक्ट के लिए भिड़ रही थीं, वहीं द डेडमैन ने बतौर कोच अपनी रणनीतिक सूझ-बूझ से बाजी मार ली और पहले LFG चैंपियन का ताज अपने नाम कर लिया.
WWE LFG शो में मेंटॉर बने अंडरटेकर
द अंडरटेकर, जिन्हें 2022 में WWE हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था, इस शो में युवा रेसलरों को मार्गदर्शन देते नजर आए. इस शो का मकसद था भावी रेसलिंग सितारों को WWE के दिग्गजों की छत्रछाया में प्रशिक्षित करना. फिनाले में दो पुरुष और दो महिला प्रतिभागियों ने जगह बनाई थी, जो चार अलग-अलग WWE दिग्गजों के नेतृत्व में थे.
फाइनल में अंडरटेकर के दो प्रोटेज पहुंचे टॉप पर
फाइनल में द अंडरटेकर की टीम से Tyra Mae Steele और Shiloh Hill ने दमदार प्रदर्शन करते हुए टॉप 4 में जगह बनाई. वहीं, Booker T, Bubba Ray Dudley, और Mickie James के पास केवल एक या कोई प्रतिनिधि नहीं था. इससे अंडरटेकर की कोचिंग काबिलियत साफ ज़ाहिर हुई.
शॉन माइकल्स ने किया चौंकाने वाला अनाउंसमेंट
शो के फिनाले में एक बड़ा सरप्राइज़ उस वक्त मिला जब WWE लीजेंड Shawn Michaels अचानक मंच पर आए और अंडरटेकर को LFG चैंपियनशिप बेल्ट से नवाज़ा. इस बेल्ट को जीतने का आधार रिंग में लड़ाई नहीं बल्कि बतौर कोच प्रदर्शन था, जिसमें अंडरटेकर सबसे ऊपर साबित हुए.
टायरा स्टील और जैस्पर ट्रॉय बने प्रतियोगिता के विजेता
हालांकि शो के विजेता बने Tyra Mae Steele (Team Undertaker) और Jasper Troy (Team Booker T), लेकिन असली स्टारदारी अंडरटेकर के हिस्से में आई. क्योंकि उनके दो प्रशिक्षु फिनाले में पहुंचे, इसलिए उन्हें LFG का पहला चैंपियन घोषित किया गया.
प्रतीकात्मक होने के बावजूद फैंस में दिखा उत्साह
LFG टाइटल पूरी तरह से शो-विशेष बेल्ट है, जिसे रिंग में जीतने के बजाय कोचिंग प्रदर्शन के आधार पर दिया जाता है. बावजूद इसके, WWE फैंस इस अनोखे सम्मान को लेकर काफी उत्साहित दिखे. अंडरटेकर के लिए यह सम्मान उनके करियर में एक और कीर्ति-स्तंभ बन गया.