score Card

वैभव सूर्यवंशी और अर्जुन तेंदुलकर का हुआ आमना-सामना, 'सचिन के लाल' की हुई जमकर कुटाई

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में बिहार और गोवा के मुकाबले ने सभी फैंस का ध्यान खींचा. लम्बे समय से इंतजार कर रहे फैंस को आखिरकार वैभव सूर्यवंशी बनाम अर्जुन तेंदुलकर का मुकाबला देखने को मिल ही गया.

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में बिहार और गोवा के मुकाबले ने क्रिकेट फैंस का खास ध्यान खींचा. सबकी नजरें एक ही भिड़ंत पर थीं और वो है वैभव सूर्यवंशी बनाम अर्जुन तेंदुलकर. लंबे समय से उम्मीद थी कि जब यह दोनों खिलाड़ी आमने-सामने आएंगे तो कौन किसे पछाड़ेगा. मैच ने इस रोमांचक सवाल का जवाब साफ-साफ दे दिया है.

अर्जुन तेंदुलकर पर भारी पड़े वैभव सूर्यवंशी

गोवा की ओर से चार गेंदबाजों ने वैभव को रोकने की कोशिश की, लेकिन सबसे ज्यादा मार झेलने वालों में अर्जुन तेंदुलकर दूसरे नंबर पर रहे. वैभव ने अर्जुन की 10 गेंदों का सामना किया और 150 की स्ट्राइक रेट से 15 रन ठोक डाले. इस दौरान उन्होंने 3 चौके जड़े, साथ ही एक डबल और एक सिंगल भी लिया. अर्जुन की प्लानिंग वैभव की आक्रामक बल्लेबाजी के सामने बिल्कुल बेअसर दिखी. 

दीपराज गांवकर की सबसे ज्यादा पिटाई

अर्जुन तेंदुलकर की तुलना में वैभव की अगली निशाने पर थे दीपराज गावंकर. उन्होंने दीपराज की सिर्फ 5 गेंदों पर 16 रन जड़ दिए, वह भी 300 से ऊपर की स्ट्राइक रेट से. इस छोटे से ओवर में उन्होंने 2 शानदार छक्के और 1 चौका लगाया. दिलचस्प बात यह रही कि वैभव को आउट करने का श्रेय भी आखिरकार दीपराज को ही मिला. 

सूर्यवंशी की 25 गेंदों में 46 रन

वैभव सूर्यवंशी ने 25 गेंदों में 46 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. उनकी स्ट्राइक रेट 184 रही. इस आतिशी पारी में 4 छक्के और 4 चौके शामिल रहे. इस इनिंग के साथ टूर्नामेंट में उनके कुल रन 186 हो गए, जिनमें से बड़ी संख्या उनके 14 छक्कों से आई है. वैभव की आक्रामक शैली से साफ है कि वह इस सीजन के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक हैं. 

पावरप्ले में बिहार को मिली धमाकेदार शुरुआत

वैभव सूर्यवंशी की कड़क बल्लेबाजी की बदौलत बिहार ने पावरप्ले में ही 59 रन टांग दिए. भले ही वह पावरप्ले के आखिरी ओवर में आउट हो गए, लेकिन टीम को वह शुरुआती बढ़त मिल चुकी थी जिसकी उसे जरूरत थी. उनकी पारी ने मैच को बिल्कुल नए मोड़ पर ला दिया और बिहार के आत्मविश्वास में बड़ा इजाफा किया. 

calender
04 December 2025, 06:33 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag