score Card

मुझे पद्मश्री मिलने से युवा फुटबॉल खेलने के लिए प्रेरित होंगे: विजयन

पद्मश्री से सम्मानित भारतीय फुटबॉल के दिग्गज आईएम विजयन ने रविवार को उम्मीद जताई कि उनको मिला यह सम्मान देश के युवाओं को इस खेल से जुड़ने और उसे आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करेगा. भारत के महान फुटबॉलरों में से एक, 55 वर्षीय विजयन मालाबार स्पेशल पुलिस में सहायक कमांडेंट के रूप में कार्यरत हैं और केरल पुलिस फुटबॉल टीम के निदेशक हैं. वह अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) में तकनीकी समिति के प्रमुख भी हैं.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

पद्मश्री से सम्मानित भारतीय फुटबॉल के दिग्गज आईएम विजयन ने रविवार को उम्मीद जताई कि उनको मिला यह सम्मान देश के युवाओं को इस खेल से जुड़ने और उसे आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करेगा. भारत के महान फुटबॉलरों में से एक, 55 वर्षीय विजयन मालाबार स्पेशल पुलिस में सहायक कमांडेंट के रूप में कार्यरत हैं और केरल पुलिस फुटबॉल टीम के निदेशक हैं. वह अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) में तकनीकी समिति के प्रमुख भी हैं.

काम को मान्यता

विजयन ने एआईएफएफ से कहा, मैं खुश हूं, बेहद खुश हूं. जब आपके काम को मान्यता मिलती है तो इससे काफी संतुष्टि मिलती है. उन्होंने कहा, मुझे नहीं पता कि इस पुरस्कार से भारतीय फुटबॉल को कितनी मदद मिलेगी. यह देश के कुछ हिस्सों में कुछ युवाओं को फुटबॉल खेलने के लिए प्रोत्साहित कर सकता है। अगर ऐसा होता है तो मुझे बहुत अच्छा लगेगा.

90 के दशक के स्टार स्ट्राइकर विजयन

भारत के पूर्व कप्तान और 90 के दशक के स्टार स्ट्राइकर विजयन को देश के चौथे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. विजयन ने कहा, मैं अपना यह पुरस्कार देश के प्रत्येक फुटबॉल प्रशंसक को समर्पित करता हूं. मैं आज जो कुछ भी हूं, उनकी वजह से हूं.

यह खबर भाषा सिंडीकेट से उठाई गई है. इसे जनभावना टाइम्स ने प्रकाशित नहीं किया है.

calender
26 January 2025, 03:55 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag