score Card

स्मृति और पलाश की शादी में ऐसा क्या हुआ? अचानक रोक दिए फेरे...क्रिकेटर ने इंस्टाग्राम से पोस्ट भी किए डिलीट

स्मृति मंधाना की शादी 23 नवंबर को पलाश मुच्छल से स्थगित कर दी गई, क्योंकि उनके पिता को हार्ट अटैक के लक्षण आए. पलाश भी अस्पताल में भर्ती हुए थे. दोनों ने अब परिवार और स्वास्थ्य को प्राथमिकता दी है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

नई दिल्लीः भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना की शादी 23 नवंबर को पलाश मुच्छल के साथ होने वाली थी, लेकिन अचानक उनके पिता, श्रीनिवास मंधाना की तबीयत बिगड़ जाने के कारण यह समारोह स्थगित कर दिया गया.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार श्रीनिवास मंधाना को हार्ट अटैक के लक्षण पाए गए, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया. स्मृति ने शादी से पहले लगातार इंस्टाग्राम पर हल्दी, मेहंदी और अन्य रस्मों की तस्वीरें और वीडियो शेयर कर फैन्स के साथ खुशी बांटी थी.

पलाश मुच्छल भी अस्पताल में भर्ती

शादी स्थगित होने की खबर के कुछ समय बाद मीडिया ने यह रिपोर्ट किया कि पलाश मुच्छल को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनके अस्पताल में भर्ती होने का कारण वायरल इंफेक्शन और एसिडिटी था. रिपोर्ट्स के अनुसार, पलाश मुच्छल को आवश्यक इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. उनकी मां ने बताया कि पलाश अब सांगली से सीधे मुंबई लौट गए हैं ताकि वे पूरी तरह से आराम कर सकें.

फेरे नहीं लेने का निर्णय

पलाश की मां ने बताया कि उनका बेटा स्मृति मंधाना के पिता के काफी करीब हैं. इसलिए जब श्रीनिवास मंधाना की तबीयत अचानक खराब हुई, तो पलाश ने खुद ही फैसला किया कि ऐसी परिस्थिति में फेरे नहीं लेने हैं. उन्होंने कहा कि हल्दी की रस्म के बाद दोनों को बाहर जाने की अनुमति नहीं थी, लेकिन अचानक स्वास्थ्य समस्या के चलते उन्हें चार घंटे अस्पताल में रखा गया.

इस दौरान उन्हें चार ड्रॉप भी दिए गए और कई अन्य जांचें की गईं. सभी जांचें सामान्य पाई गईं, लेकिन तनाव की स्थिति बनी रही. इसके बाद पलाश और उनका परिवार मुंबई वापस लौट आया, वहीं उनकी बहन पलक भी मुंबई लौट गई.

स्मृति मंधाना ने वीडियो हटाया

शादी स्थगित होने के बाद सोशल मीडिया पर भी हलचल देखने को मिली. स्मृति मंधाना ने इंस्टाग्राम से अपना अंगूठी वाला वीडियो हटा दिया, जिसमें उन्होंने डांस करते हुए अपनी सगाई की पुष्टि की थी. इसके अलावा उन्होंने कई अन्य रस्मों से जुड़े वीडियो भी शेयर किए थे. हालांकि अचानक वीडियो हटाने के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं. इस मामले में अभी तक स्मृति मंधाना या उनके परिवार की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

परिवार और स्वास्थ्य को प्राथमिकता

स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल दोनों ने इस समय परिवार और स्वास्थ्य को प्राथमिकता दी है. शादी की तारीख स्थगित होने के बावजूद यह स्पष्ट है कि दोनों की खुशी और परिवार की सुरक्षा सबसे अहम है. सोशल मीडिया पर फैन्स लगातार उनके स्वास्थ्य और स्थिति के बारे में अपडेट्स की प्रतीक्षा कर रहे हैं.

स्मृति-मुच्छल की शादी का यह नया मोड़ न केवल उनके प्रशंसकों के लिए चिंता का विषय बना है, बल्कि यह याद दिलाता है कि कभी-कभी जीवन में स्वास्थ्य और परिवार ही सर्वोपरि होते हैं. आने वाले समय में ही शादी की नई तारीख और समारोह का अपडेट सामने आएगा.

calender
25 November 2025, 01:58 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag