score Card

पलाश मुच्छल से शादी टलने के बाद स्मृति मंधाना ने उठाया बड़ा कदम

स्मृति मंधाना ने सोशल मीडिया से शादी के पोस्ट हटा दिए हैं. स्मृति मंधाना के मैनेजर तुहिन मिश्रा ने बताया कि स्मृति ने स्वयं निर्णय लिया है कि पिता के पूरी तरह स्वस्थ होने तक शादी नहीं की जाएगी.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज और उपकप्तान स्मृति मंधाना की शादी को लेकर चल रही तैयारियों पर अचानक ब्रेक लग गया है. 23 नवंबर को महाराष्ट्र के सांगली में उनकी शादी संगीतकार पलाश मुच्छल से होनी थी, लेकिन परिवार में आई एक अप्रत्याशित परिस्थिति के कारण समारोह को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया.

श्रीनिवास मंधाना पर डॉक्टरों की टीम की नजर

रविवार सुबह नाश्ते के दौरान स्मृति मंधाना के पिता श्रीनिवास मंधाना की तबीयत अचानक खराब हो गई. शुरुआत में परिवार को लगा कि यह मामूली समस्या है, लेकिन देखते ही देखते उनकी हालत बिगड़ने लगी, जिसके बाद उन्हें तुरंत सांगली के एक अस्पताल में भर्ती किया गया. डॉक्टरों की टीम उनकी सेहत पर लगातार निगरानी रख रही है. इसी स्थिति को देखते हुए स्मृति ने शादी को फिलहाल रोक देने का फैसला अपने परिवार से चर्चा के बाद किया.

सोशल मीडिया से हटाए शादी के पोस्ट

स्मृति मंधाना के मैनेजर तुहिन मिश्रा ने बताया कि स्मृति ने स्वयं निर्णय लिया है कि पिता के पूरी तरह स्वस्थ होने तक शादी नहीं की जाएगी. उनका पूरा ध्यान इस समय परिवार और पिता की सेहत पर है. इस बीच उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शादी और सगाई से जुड़े सभी पोस्ट हटा दिए हैं.

कुछ दिन पहले किया था सगाई का ऐलान

कुछ दिनों पहले ही स्मृति ने एक मजेदार इंस्टाग्राम रील शेयर कर अपनी सगाई का ऐलान किया था. इस वीडियो में वह "लगे रहो मुन्ना भाई" फिल्म के गाने "समझो हो ही गया" पर थिरकती नजर आई थीं. इस रील में जेमिमा रोड्रिग्स, श्रेयंका पाटिल, राधा यादव और अरुंधति रेड्डी भी उनके साथ दिखी थीं. लेकिन अब यह वीडियो उनके अकाउंट से गायब है. यह स्पष्ट नहीं है कि उन्होंने इसे डिलीट किया है या हाइड किया है.

पलाश मुच्छल ने किया था ग्रैंड प्रपोज

दूसरी ओर पलाश मुच्छल ने कुछ दिन पहले नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में स्मृति को बेहद खास अंदाज़ में प्रपोज किया था. उन्होंने 21 नवंबर को इस खास पल का वीडियो पोस्ट कर अपनी खुशी जाहिर की थी. दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने अपना पोस्ट अभी तक नहीं हटाया है.

calender
24 November 2025, 12:09 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag