इधर IPL खेल रहे चहल, उधर धनश्री ने मारी बॉलीवुड में एंट्री! राजकुमार राव के साथ डांस वीडियो वायरल
IPL 2025 में युजवेंद्र चहल जहां मैदान पर छाए हुए हैं, वहीं उनकी एक्स वाइफ धनश्री वर्मा ने बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री की है. राजकुमार राव के साथ उनके गाने ‘TING LING SAJNA’ को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. गाना रिलीज के 18 घंटे में 29 लाख व्यूज पार कर चुका है.

टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल जहां IPL 2025 में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं उनकी एक्स-वाइफ धनश्री वर्मा ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में बड़ा धमाका कर दिया है. चहल इन दिनों मैदान पर छाए हुए हैं, वहीं धनश्री का नया डांस वीडियो ‘TING LING SAJNA’ लोगों के दिलों पर छा गया है. इस गाने में वो राजकुमार राव के साथ नजर आई हैं और दोनों की केमिस्ट्री सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
हालांकि चहल और धनश्री की राहें अब जुदा हो चुकी हैं, लेकिन जब भी इन दोनों की लाइफ में कुछ नया होता है, लोग दोनों को फिर से जोड़कर देखने लगते हैं. अब जब चहल IPL में व्यस्त हैं, तो उधर धनश्री को मिला ये बड़ा बॉलीवुड ब्रेक उनके करियर के लिए गेमचेंजर साबित हो सकता है.
राजकुमार राव के साथ काम करेगी धनश्री
धनश्री वर्मा ने हाल ही में रिलीज हुए गाने ‘TING LING SAJNA’ में बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव के साथ स्क्रीन शेयर किया है. राजकुमार राव की पिछली फिल्म 'स्त्री' ने 800 करोड़ रुपये से ज्यादा का ग्लोबल कलेक्शन किया था और अब वो 'भूल चूक माफ' के जरिए फिर से धमाल मचाने को तैयार हैं. इस फिल्म के स्पेशल डांस नंबर में धनश्री ने न सिर्फ शानदार डांस किया, बल्कि अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों को भी खूब इंप्रेस किया.
सिर्फ 18 घंटे में 29 लाख से ज्यादा व्यूज
यह गाना हाल ही में रिलीज हुआ है और खबर लिखे जाने तक इसे यूट्यूब पर 29 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. धनश्री के डांस मूव्स और राजकुमार राव की मौजूदगी ने इसे सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग बना दिया है. दर्शकों ने भी गाने पर खूब प्यार लुटाया है और कॉमेंट सेक्शन में तारीफों की बाढ़ आ गई है.
कोरियोग्राफर से एक्ट्रेस बनने की ओर धनश्री का सफर
धनश्री वर्मा एक पेशेवर कोरियोग्राफर हैं और इससे पहले भी कई म्यूजिक वीडियोज में नजर आ चुकी हैं. उन्होंने ‘झलक दिखला जा’ जैसे डांस रियलिटी शो में भी हिस्सा लिया था, जहां उन्हें युजवेंद्र चहल सपोर्ट करने पहुंचे थे. अब खबरें आ रही हैं कि धनश्री जल्द ही साउथ इंडियन फिल्मों में डेब्यू करने वाली हैं और यह डेब्यू फिल्म डांस पर आधारित होगी.
यहां धनश्री ने पूरी लाइमलाइट चुरा ली
सोशल मीडिया पर फैन्स की प्रतिक्रियाएं भी देखने लायक हैं. कई यूजर्स ने लिखा, “चहल तो मैच में बिजी हैं, यहां धनश्री ने पूरी लाइमलाइट चुरा ली!” वहीं कुछ ने लिखा, “राजकुमार राव के साथ धनश्री की जोड़ी काफी फ्रेश और एनर्जेटिक लग रही है.” यह साफ है कि डांस और परफॉर्मेंस के दम पर धनश्री फैंस के दिलों में फिर से जगह बना रही हैं.


