score Card

टेस्ट रैंकिंग में गिल का करियर बेस्ट, पहले स्थान पर किसका कब्जा?

ICC पुरुष टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में हाल ही में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. इंग्लैंड के हैरी ब्रुक ने रूट को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान हासिल कर लिया है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

आईसीसी पुरुष टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में हाल ही में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. इंग्लैंड के हैरी ब्रुक ने अपने हमवतन जो रूट को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान हासिल कर लिया है. भारत के खिलाफ बर्मिंघम टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 158 रनों की शानदार पारी खेली और 886 रेटिंग अंकों के साथ रूट से 18 अंक आगे निकल गए. इससे पहले ब्रुक केवल एक सप्ताह के लिए नंबर 1 रहे थे, जो पिछले वर्ष दिसंबर में था.

शुभमन गिल का बेहतरीन प्रदर्शन 

वहीं भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने इस टेस्ट सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया. एजबेस्टन टेस्ट में उन्होंने 269 और 161 रनों की पारी खेली और दोनों पारियों में 150 से अधिक रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए. उन्होंने इस प्रदर्शन से 15 स्थानों की छलांग लगाई और अब अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ छठी रैंक पर पहुंच गए हैं. उन्होंने इस श्रृंखला की शुरुआत 23वें स्थान से की थी, जबकि इससे पहले उनकी सर्वोच्च रैंकिंग 14वीं थी.

 रवींद्र जडेजा का अहम योगदान

भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भी इस टेस्ट में अहम योगदान दिया. उन्होंने 89 और नाबाद 69 रन बनाए और अब छह स्थान ऊपर चढ़कर बल्लेबाजों की सूची में 39वें स्थान पर पहुंच गए हैं. इंग्लैंड के जेमी स्मिथ, जिन्होंने 184 नाबाद और 88 रन की पारियां खेलीं, पहली बार टॉप 10 में शामिल हुए हैं. उन्हें 16 स्थान का लाभ मिला है.

गेंदबाजी की बात करें तो भारत के आकाश दीप और मोहम्मद सिराज ने भी रैंकिंग में सुधार किया है. आकाश दीप ने मैच में 10 विकेट लेकर 39 स्थान ऊपर चढ़ते हुए अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 45वीं रैंक हासिल की. वहीं, सिराज ने सात विकेट चटकाकर छह पायदान की छलांग लगाई और अब 22वें स्थान पर पहुंच गए हैं.

वियान मुल्डर की शानदार पारी 

दक्षिण अफ्रीका के वियान मुल्डर ने भी बुलावायो टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने नाबाद 367 रन बनाए, जो किसी भी दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज का सर्वोच्च स्कोर है. इसके साथ ही उन्होंने बल्लेबाजों में 34 स्थान की छलांग लगाई और 22वें स्थान पर पहुंच गए. साथ ही तीन विकेट लेने के चलते वह गेंदबाजों में 48वें और ऑलराउंडरों में करियर की सर्वश्रेष्ठ तीसरी रैंक पर पहुंच गए हैं. इस श्रृंखला की शुरुआत में वे क्रमशः 73वें, 58वें और 22वें स्थान पर थे. उन्होंने दो टेस्ट में कुल 531 रन और सात विकेट झटके.

calender
09 July 2025, 03:24 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag