पाकिस्तान का प्रतिनिधि क्यों नहीं? चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल प्रेजेंटेशन सेरेमनी पर विवाद, इस दिग्गज पाक क्रिकेटर ने उठाए सवाल
टीम इंडिया ने तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया है. 2002 में श्रीलंका के साथ ट्रॉफी साझा करने के बाद 2013 में भारत ने दूसरी बार महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में यह खिताब जीता था, तब से मेन इन ब्लू को करीब 12 साल तक इस ट्रॉफी के लिए इंतजार करना पड़ा और आखिरकार रोहित शर्मा की कप्तानी में वो लम्हा, वो पल आ ही गया, जिसका 140 करोड़ देशवासियों का इंतजार था. रविंद्र जडेजा के विनिंग शॉट लगाते ही दुबई से लेकर भारत में धूमधाम से जश्न मनाया गया.

दुबई का इंटरनेशनल स्टेडियम रविवार को नीले समंदर में डूबा हुआ था. मैच शुरू होने से पहले बड़ी संख्या में क्रिकेट फैन्स टीम इंडिया को चीयर करने पहुंचे थे और पहुंचे भी क्यों न. उनकी सबसे फेवरेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेल रहे थी. न्यूजीलैंड ने टॉस जीता तो मैदान में खामोशी सी छा गई क्योंकि कीवी टीम के कप्तान ने पहले बल्लेबाजी चुनीं. मेन इन ब्लैक के सलामी बल्लेबाज रचिन रवींद्र ने अपनी टीम को तेज शुरूआत दिलाई और 7 ओवर में ही 50 रन के करीब जोड़ डाले. इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा के माथे पर सिकन आ गई. उन्होंने तुरंत वरुण चक्रवर्ती को गेंद थमा थी, इसके बाद जो हुआ वह इतिहास में दर्ज हो गया.
भारत ने तीसरी बार जीती चैंपियंस ट्रॉफी
टीम इंडिया ने तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया है. 2002 में श्रीलंका के साथ ट्रॉफी साझा करने के बाद 2013 में भारत ने दूसरी बार महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में यह खिताब जीता था, तब से मेन इन ब्लू को करीब 12 साल तक इस ट्रॉफी के लिए इंतजार करना पड़ा और आखिरकार रोहित शर्मा की कप्तानी में वो लम्हा, वो पल आ ही गया, जिसका 140 करोड़ देशवासियों का इंतजार था. रविंद्र जडेजा के विनिंग शॉट लगाते ही दुबई से लेकर भारत में धूमधाम से जश्न मनाया गया.
आपको बता दें कि इस बार चैंपियंस ट्रॉफी का होस्ट पाकिस्तान था. भारत पाकिस्तान नहीं गया. इस कारण भारत के सभी मैच हाइब्रिड मॉडल के तहत दुबई में हुए. भारत ने अविजित रहते हुए सभी टीमों को परास्त किया. इसमें न्यूजीलैंड की टीम को दो बार हराया. पहली बार लीग मुकाबले में कीवी टीम को धोया. इसके बाद फाइनल मुकाबले में मेन इन ब्लैक को धूल चटा दी.
प्रेजेंटेशन में नहीं था पाकिस्ता का कोई प्रतिनिधि
चैंपियंस ट्रॉफी का होस्ट होने के नाते पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अधिकारी को दुबई होना चाहिए था. लेकिन पाकिस्तान ने ऐसा नहीं किया और दोनों टीमों को आईसीसी के चेयरमैन जय शाह, बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी, सचिव देवजीत सैकिया, न्यूजीलैंड क्रिकेट के डायरेक्टर रोजर टूसे मंच पर मौजूद थे. पीसीबी के सीओओ दुबई में थे, लेकिन वह मंच पर नहीं गए.
रिपोर्ट के अनुसार, पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी देश के गृह मंत्री के रूप में अपनी आधिकारिक प्रतिबद्धता के कारण दुबई नहीं गए. मोहसिन ने आईसीसी को बताया था कि वे इस्लामाबाद में संयुक्त संसद सत्र में व्यस्त हैं, जहां राष्ट्रपति आसिफ जरदारी राष्ट्र को संबोधित करने वाले थे.
शोएब अख्तर ने दी प्रतिक्रिया
अब पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने सोशल मीडिया पर कहा कि पाकिस्तान द्वारा एक भी प्रतिनिधि को मंच पर न भेजना उनकी समझ से परे है. अख्तर ने एक्स पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा कि भारत ने आज आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीत ली है, लेकिन मैंने कुछ अजीब देखा. पाकिस्तान टूर्नामेंट का मेजबान था, लेकिन ट्रॉफी प्रेजेंटन के वक्त पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का कोई प्रतिनिधि नहीं था. यह मेरी समझ से परे है. हमारा प्रतिनिधित्व करने और ट्रॉफी देने के लिए कोई क्यों नहीं था? कृपया इस बारे में सोचें, यह एक विश्व मंच है, लेकिन दुख की बात है कि मैं पीसीबी के किसी भी सदस्य को नहीं देख सका. यह देखकर बहुत बुरा लगा.
This is literally beyond my understanding.
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) March 9, 2025
How can this be done???#championstrophy2025 pic.twitter.com/CPIUgevFj9
पोडियम के मेहमान कौन करता है तय?
कुछ पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ियों का मानना है कि इससे भारत को गलत संदेश जाएगा कि पीसीबी अध्यक्ष समारोह में शामिल नहीं हुए, क्योंकि भारत फाइनल में पहुंच गया था और विजेता भी बना था. 2025 चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान का 29 वर्षों में पहला घरेलू टूर्नामेंट था, लेकिन मेजबान टीम न्यूजीलैंड और भारत से हार के बाद ग्रुप चरण में शर्मनाक तरीके से बाहर हो गई. रिपोर्ट के अनुसार, पोडियम पर कौन-कौन मेहमान होंगे, यह आईसीसी तय करता है.


