IPL 2025: क्या पंजाब किंग्स इस बार बनेगी चैंपियन? टीम में शामिल हुआ ये दमदार खिलाड़ी

आईपीएल का 18वां सीजन शुरू होने में चंद दिन बाकि है. इस बार पंजाब किंग्स ने अय्यर को कप्तान बनाया है. पिछले काफी समय से अय्यर को बहुत सफताएं मिली हैं. उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन भी बनाए. ऐसे में प्रीति जींटा ने मोटा पैसा खर्च कर अय्यर को पंजाब की टीम में जोड़ा है. साथ ही टीम का कपतान भी बनाया है. अब देखना होगा कि क्या श्रेयस अय्यर पंजाब की टीम को इस बार चैंपियन बना पाते हैं या नहीं

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

आईपीएल का 18वां सीजन शुरू हो चुका है. अब भी कई ऐसी टीमें हैं जिनके नाम पर आईपीएल खिताब नहीं है. पंजाब किंग्स भी उन टीमों में शामिल है. लेकिन 2025 में यह टीम अपनी किस्मत बदल सकती है. इसका कारण है कि प्रीति जिंटा द्वारा करोड़ों रुपये खर्च कर लाए गए खिलाड़ी श्रेयस अय्यर. अय्यर ने पिछले एक साल में हर टूर्नामेंट में सफलता का स्वाद चखा है. अब पंजाब किंग्स के लिए भी उनकी किस्मत चमक सकती है.

अय्यर को मिली पंजाब की कप्तानी

पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में श्रेयस अय्यर को अपनी टीम से जोड़ा. किंग्स ने उन्हें 26.50 करोड़ रुपये में खरीदा. इतनी बड़ी राशि के साथ अय्यर ना केवल पंजाब किंग्स, बल्कि आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ियों में से एक बन गए हैं. उन्हें आईपीएल 2025 के लिए कप्तानी का जिम्मा भी सौंपा गया है.

पिछले 12 महीनों में अय्यर ने क्रिकेट के मैदान पर जो उपलब्धियां हासिल की हैं. वे पंजाब किंग्स को आईपीएल 2025 का चैंपियन बनाने की दिशा में इशारा करती हैं. श्रेयस अय्यर ने मार्च 2024 में रणजी ट्रॉफी, मई 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल चैंपियन बनाया. अक्टूबर 2024 में इरानी कप जीता. दिसंबर 2024 में सैय्यद मुश्ताक अली T20 टूर्नामेंट भी अपने नाम किया. मार्च 2025 में उन्होंने टीम इंडिया के साथ मिलकर चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा किया और टूर्नामेंट के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने.

पंजाब को चैंपियन बना सकते हैं अय्यर

अगर अय्यर की खिताबी जीत का यह सिलसिला इसी तरह जारी रहा तो मई 2025 में आईपीएल का खिताब भी उनकी झोली में आ सकता है. इस बार पंजाब किंग्स की कप्तानी में वे टीम को पहली बार आईपीएल चैंपियन बना सकते हैं.

Topics

calender
12 March 2025, 03:51 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो