score Card

Women’s ODI World Cup 2025: कोलंबो में आमने-सामने श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया, जानें पिच रिपोर्ट का हाल और मौसम की चाल

Women’s ODI World Cup 2025: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में श्रीलंका ने भारत से 59 रन से हारकर खराब शुरुआत की, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 89 रन से हराकर दमदार आगाज़ किया. कोलंबो का आर. प्रेमदासा स्टेडियम बल्लेबाजों और स्पिनरों दोनों को मदद करता है. श्रीलंका का रिकॉर्ड कमजोर, ऑस्ट्रेलिया का मजबूत रहा है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

Women’s ODI World Cup 2025: श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम की कप्तान चामारी अट्टापट्टू की अगुवाई में टीम ने महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 की शुरुआत निराशाजनक तरीके से की. भारत के खिलाफ पहले मुकाबले में श्रीलंका को डकवर्थ-लुईस पद्धति के तहत 59 रन से हार का सामना करना पड़ा. निर्धारित 270 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंकाई बल्लेबाज लगातार आउट होते गए और टीम दबाव में आ गई. इस हार के बाद श्रीलंका अंक तालिका में छठे स्थान पर है और उनका नेट रन रेट -1.255 दर्ज किया गया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका पिछला रिकॉर्ड भी ज्यादा अच्छा नहीं रहा है.

ऑस्ट्रेलिया की दमदार शुरुआत

वहीं, ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने अपने अभियान की शुरुआत शानदार जीत के साथ की है. न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 89 रन से जीत दर्ज की. कप्तान एलिसा हीली की अगुवाई में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 326 रन बनाए, जिसमें अश्ले गार्डनर की बेहतरीन बल्लेबाजी अहम रही. जवाब में न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन ने शानदार शतक बनाया, लेकिन उनकी पूरी टीम 237 रन पर ऑलआउट हो गई.

पिच रिपोर्ट

कोलंबो का आर. प्रेमदासा स्टेडियम बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए संतुलित पिच प्रदान करता है. प्रारंभिक ओवरों में बल्लेबाजों को मदद मिलती है, जबकि जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, पिच धीमी हो जाती है और स्पिनरों के लिए अनुकूल होती है. इस पिच पर तेज गेंदबाज सीम या स्विंग के बजाय स्पिन से अधिक लाभ उठा सकते हैं.

मौसम की जानकारी

मैच के दिन बारिश की संभावना नहीं है और दिन-रात्रि दोनों समय आसमान साफ रहेगा, जिससे पूरे मुकाबले को बिना रुकावट सम्पन्न होने की उम्मीद है.

आर. प्रेमदासा स्टेडियम की क्षमता

यह स्टेडियम कोलंबो में स्थित है और इसमें लगभग 35,000 दर्शक बैठ सकते हैं. 1986 में निर्मित इस स्टेडियम का नाम पूर्व राष्ट्रपति रणसिंहे प्रेमदासा के नाम पर रखा गया. यहां पहला महिला वनडे 1999 में और पहला महिला टी20 2012 में खेला गया.

महिला वनडे आंकड़े 

मई 2025 में भारत महिला टीम ने इसी मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ 342/7 रन बनाए, जबकि श्रीलंका का सबसे कम स्कोर 78 रन रहा. ऑस्ट्रेलिया का सर्वोच्च स्कोर 268/3 है और श्रीलंका का 278/7. ऑस्ट्रेलिया ने इस पिच पर अब तक 2 मैच खेले हैं और दोनों में जीत दर्ज की. श्रीलंका ने यहां 19 वनडे खेले, जिनमें से 6 में जीत और 13 में हार मिली.

खिलाड़ियों के व्यक्तिगत रिकॉर्ड

दक्षिण अफ्रीका की एनरी डर्कसेन ने इस मैदान पर 276 रन बनाए और उनका औसत 92 है. श्रीलंका की इनोका राणावीरा ने 17 विकेट लिए. भारत की जेमिमा रोड्रिग्स ने 123 रन के व्यक्तिगत उच्चतम स्कोर बनाए.

श्रीलंका संभावित प्लेइंग इलेवन

हसीनी परेरा, चामारी अट्टापट्टू (कप्तान), हर्षिता समरविक्रमा, विष्मी गुणरत्ने, कविशा दिलहारी, अनुश्का संजीवनी (विकेटकीपर), निलाक्षिका सिल्वा, सुगांदिका कुमारी, इनोका राणावीरा, अचिनी कुलसूरिया, उदेशिका प्रबोधिनी.

ऑस्ट्रेलिया संभावित प्लेइंग इलेवन

एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), फोएबी लिचफील्ड, एलिस पेरी, बेथ मूनी, अन्नाबेल सदरलैंड, अश्ले गार्डनर, टाहलिया मैकग्रा, सोफी मोलिन्यू, किम गर्थ, अलाना किंग, डार्सी ब्राउन.

calender
04 October 2025, 12:02 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag