score Card

Women's ODI World Cup 2025: सेमीफाइनल में किससे भिड़ेगी टीम इंडिया, इन दो टीमों में से होगा डिसाइड

Semifinal qualification: टीम इंडिया महिला क्रिकेट टीम ने 23 अक्टूबर को न्यूजीलैंड को हराकर महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में सेमीफाइनल में जगह बनाई. भारत चौथे नंबर पर सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने वाली टीम बनी. अब टीम इंडिया 29 अक्टूबर को टॉप टीम (ऑस्ट्रेलिया या साउथ अफ्रीका) से भिड़ेगी.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

Semifinal qualification: टीम इंडिया महिला क्रिकेट टीम 2025 के महिला वनडे वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाली चौथी और अंतिम टीम बन गई है. 23 अक्टूबर को नवी मुंबई में खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को डकवर्थ-लुईस नियम के तहत 53 रन से हराकर यह उपलब्धि हासिल की. इसके साथ ही भारत, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के साथ सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली चार टीमें बन गई. दिलचस्प बात यह है कि ग्रुप स्टेज में टीम इंडिया लगातार इन तीन टीमों से हार चुकी थी, लेकिन अब सेमीफाइनल में किस टीम का सामना होगा, यह 25 अक्टूबर को तय होगा.

पॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया की स्थिति

ग्रुप स्टेज के छह मैचों के बाद ऑस्ट्रेलिया 11 अंकों के साथ टॉप पर है, साउथ अफ्रीका 10 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है, जबकि इंग्लैंड 9 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है. टीम इंडिया 6 मैचों में 6 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है और यही अंतिम सेमीफाइनल स्थान निर्धारित करता है. आखिरी ग्रुप मैचों में इन टीमों के बीच मुकाबले शेष हैं, लेकिन टीम इंडिया की स्थिति में कोई बदलाव नहीं होगा. बांग्लादेश के खिलाफ जीत के बावजूद भारत 8 अंकों के साथ चौथे स्थान पर ही रहेगा.

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच नंबर 1 की दौड़

आखिरी ग्रुप मैच में अगर ऑस्ट्रेलिया साउथ अफ्रीका को हराता है, तो वह 13 अंकों के साथ नंबर वन पर रहेगा. वहीं साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 12 अंक मिलेंगे, लेकिन पिछले रिकॉर्ड के अनुसार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साउथ अफ्रीका की जीत की संभावना कम है. अब तक 18 वनडे मैचों में साउथ अफ्रीका केवल 1 बार ऑस्ट्रेलिया को हरा पाई है, जबकि 16 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा और 1 मैच बेनतीजा रहा.

इंग्लैंड के पास भी दूसरे स्थान पर पहुंचने का मौका है. यदि वह न्यूजीलैंड को हराता है और साथ ही साउथ अफ्रीका ऑस्ट्रेलिया से हार जाती है, तो इंग्लैंड 11 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर आ जाएगी. अन्यथा इंग्लैंड अपनी मौजूदा स्थिति तीसरे स्थान पर ही बरकरार रखेगी.

सेमीफाइनल शेड्यूल

महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का पहला सेमीफाइनल 29 अक्टूबर को गुवाहाटी में खेला जाएगा. इस मैच में चौथे नंबर की टीम यानी टीम इंडिया का मुकाबला ग्रुप टॉप पर रहने वाली टीम से होगा. अब तक यह तय नहीं है कि टॉप टीम ऑस्ट्रेलिया होगी या साउथ अफ्रीका, यह 25 अक्टूबर के अंतिम ग्रुप मैचों के नतीजों के बाद स्पष्ट होगा.

वहीं, टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल नवी मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. इसमें पॉइंट्स टेबल के दूसरे और तीसरे नंबर की टीमों के बीच मुकाबला होगा. इस तरह महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल का रोमांच अब बढ़ चुका है और सभी की नजरें टीम इंडिया के प्रदर्शन पर लगी हैं.

इस जीत के साथ भारत ने न केवल सेमीफाइनल में जगह बनाई है, बल्कि टूर्नामेंट में अपनी वापसी का संदेश भी दिया है. अब सभी क्रिकेट प्रेमी यह जानने के लिए उत्साहित हैं कि टीम इंडिया किस टीम का सामना करेगी और वर्ल्ड कप में आगे कितनी सफलता हासिल करेगी.

calender
24 October 2025, 11:42 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag