score Card

Women’s World Cup 2025: पाकिस्तान की लगातार तीसरी हार से बढ़ी टीम इंडिया की मुश्किलें, प्वॉइंट्स टेबल में हुआ बड़ा बदलाव

Women’s World Cup 2025: महिला वर्ल्ड कप 2025 में पाकिस्तान की महिला टीम का खराब प्रदर्शन जारी है. बांग्लादेश, भारत और ऑस्ट्रेलिया से लगातार तीन हार के बाद उसकी सेमीफाइनल की उम्मीदें लगभग खत्म हो गई हैं. पाकिस्तान की हार से भारत तीसरे स्थान पर खिसक गया है, जबकि ऑस्ट्रेलिया शीर्ष पर पहुंच गया.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

Women’s World Cup 2025: महिला वर्ल्ड कप 2025 में पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम का खराब प्रदर्शन जारी है. बांग्लादेश और भारत के खिलाफ हार के बाद टीम को ऑस्ट्रेलिया ने भी करारी शिकस्त दी. खास बात यह रही कि पाकिस्तान की टीम तीनों मैचों में 200 रन का आंकड़ा पार नहीं कर सकी. कप्तान फातिमा सना खान की अगुवाई में लगातार तीन हार के बाद अब पाकिस्तान की सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना लगभग समाप्त हो गई है. वहीं, इस हार का अप्रत्यक्ष असर भारतीय टीम की स्थिति पर भी पड़ा है.

मुश्किल में पाकिस्तान की सेमीफाइनल उम्मीदें

ग्रुप स्टेज में हर टीम को सात मुकाबले खेलने हैं. पाकिस्तान अब तक तीन मैच हार चुका है और उसके खाते में कोई अंक नहीं है. अगर टीम अपने बाकी चार मैच दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और श्रीलंका के साथ सभी जीत भी जाए, तो अधिकतम 8 अंक ही हासिल कर सकती है. मौजूदा फॉर्म को देखते हुए यह लगभग असंभव लग रहा है. पाकिस्तान के कमजोर बल्लेबाजी प्रदर्शन और निरंतर गिरती लय को देखते हुए सेमीफाइनल में पहुंचना अब सिर्फ गणितीय संभावना भर रह गया है.

पाकिस्तान की हार से भारत को भी झटका

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 107 रन से हराया, जिसके बाद अंक तालिका में बड़ा बदलाव हुआ. भारत अब तीसरे पायदान पर खिसक गया है. इससे पहले इंग्लैंड की जीत के बाद भारत को नंबर 1 से नंबर 2 पर जाना पड़ा था और अब ऑस्ट्रेलिया की जीत ने भारत को एक और स्थान नीचे धकेल दिया. हालांकि, भारत के पास फिर से शीर्ष स्थान पाने का मौका है. गुरुवार को भारत का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से होगा और अगर हरमनप्रीत कौर की टीम यह मैच जीत लेती है, तो वह दोबारा अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच सकती है.

पाकिस्तान सबसे नीचे

पाकिस्तान की टीम तीनों हारों के बाद 8वें यानी सबसे आखिरी स्थान पर पहुंच गई है. न्यूजीलैंड दो हारों के साथ सातवें स्थान पर है, जबकि श्रीलंका एक हार और एक बेनतीजा मैच के कारण छठे स्थान पर है. दक्षिण अफ्रीका एक जीत और एक हार के साथ पांचवें पायदान पर है. बांग्लादेश चौथे स्थान पर है और टॉप 4 में जगह बनाए हुए है. वहीं, शीर्ष तीन स्थानों पर ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और भारत की टीमें हैं.

फिर बिखरा पाकिस्तान

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए मैच में एक समय ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान उलटफेर कर सकता है. ऑस्ट्रेलिया की टीम 76 रन पर अपने 7 विकेट गंवा चुकी थी. लेकिन इसके बाद बेथ मूनी (109 रन) और अलाना किंग (नाबाद 51 रन) ने मिलकर शानदार साझेदारी की और टीम का स्कोर 221 रन तक पहुंचा दिया. जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम मात्र 114 रन पर ढेर हो गई. एक बार फिर टीम की कमजोर बल्लेबाजी और अनुभवहीनता सामने आ गई. ऑस्ट्रेलिया की यह जीत साबित करती है कि क्यों उसे विश्व की सबसे मजबूत टीम माना जाता है.

calender
09 October 2025, 12:21 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag