WTC Final 2023: भारतीय टीम का विराट कोहली की एक गलती से हो जाता बड़ा नुकसान, रोहित शर्मा की समझदारी आई काम

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताबी मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंग्लैंड के द ओवल स्टेडियम पर खेला जा रहा है। इस खिताबी मुकाबले में विराट कोहली बड़ी गलती करने वाले थे लेकिन रोहित शर्मा ने समझदारी दिखते हुए सही फैसला लिया।

Dheeraj Dwivedi

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम की नैया को पार लगाने की बड़ी जिम्मेदारी विराट कोहली के मजबूत कंधों पर है। इंग्लैंड की सरजमीं में विराट कोहली पहले कप्तान की भूमिका निभा चुके हैं, ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा के लिए विराट की सलाह भी बेहद महत्वपूर्ण है। हालांकि विराट कोहली इस खिताबी मुकाबले में अपनी उत्सुकता के चलते एक बड़ी गलती करने वाले थे, जिसका भारतीय टीम को बहुत बड़ा कोहली भुगतना पड़ सकता था।

भारतीय टीम का हो जाता बड़ा नुकसान -

बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई पारी का 27वां ओवर चल रहा था और मोहम्मद शमी के हाथों में गेंद थी, सामने क्रीज पर स्टीव स्मिथ मौजूद थे। मोहम्मद शमी ने स्टीव स्मिथ के खिलाफ शॉर्ट गेंद का उपयोग किया और कंगारू बल्लेबाज ने पुल शॉट मारने का प्रयास किया।

हालांकि स्टीव स्मिथ के बल्ले और गेंद का कोई भी संपर्क नहीं हो सका। लेकिन इसके बाद भी विकेट के पीछे खड़े केएस भरत ने जोरदार अपील की और उनके साथ-साथ विराट कोहली भी अपील करते हुए बेहद उत्सुक नजर आए। विराट कोहली कप्तान रोहित शर्मा को डीआएएस लेने के लिए प्रेरित करते हुए नजर आए।

रोहित शर्मा समझदारी आई काम -

हालांकि कप्तान रोहित शर्मा ने समझदारी दिखाई और विराट कोहली की बातों में न आते हुए, उन्हें ने इशारों-इशारों में समझाने का प्रयास करते हुए नजर आए कि गेंद और बल्ले के बीच किसी तरह का कोई भी संपर्क नहीं हुआ है। इसके बाद जब रिप्ले दिखाया गया, तो रोहित शर्मा की कॉल एकदम सच साबित हुई। स्मिथ के बल्ले से मोहम्मद शमी की गेंद का कोई संपर्क होता हुआ नजर नहीं आया। रोहित शर्मा की समझदारी की वजह से भारतीय टीम का एक रिव्यू बच गया।

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag