WTC Final 2025: बेडिंघम ने पैड से निकाली गेंद, आउट थे या नहीं? जानें क्या कहते हैं रूल्स

WTC Final 2025: लॉर्ड्स में खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दूसरे दिन डेविड बेडिंघम एक विवाद का हिस्सा बन गए, जब उन्होंने गेंद को अपने पैड से निकालकर जमीन पर गिरा दिया. इस पर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने हैंडलिंग द बॉल को लेकर अपील की, लेकिन अंपायरों ने उन्हें नॉट आउट करार दिया. अब जानिए इस घटना के पीछे का पूरा नियम और मैच में क्या रहा गेंदबाजों का हाल.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

WTC Final 2025: लॉर्ड्स में खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल 2025 के दूसरे दिन मैदान पर एक अजीबोगरीब घटना ने सबका ध्यान खींचा. दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज़ डेविड बेडिंघम उस समय विवादों में आ गए जब उन्होंने गेंद को अपने पैड से निकालकर ज़मीन पर गिरा दिया, जिससे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने हैंडलिंग द बॉल को लेकर अपील कर दी.

हालांकि, ऑन-फील्ड अंपायरों ने आपसी चर्चा के बाद उन्हें नॉट आउट करार दिया. इस फैसले ने क्रिकेट प्रेमियों को यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि क्या वाकई बेडिंघम ने नियमों का उल्लंघन किया था या नहीं. अब जानिए इस विवाद के पीछे का पूरा नियम और क्या हुआ मैदान पर.

क्या कहते हैं नियम?

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर बो वेबस्टर की गेंद पर डेविड बेडिंघम ने अंदरूनी किनारा लिया, जो उनके जांघ पर लगकर पैड के फ्लैप में फंस गई. बेडिंघम ने बिना झिझक गेंद को वहां से निकाला और ज़मीन पर गिरा दिया. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलेक्स कैरी और पास में खड़े फील्डरों ने अंपायर से हल्की-फुल्की अपील की कि क्या यह ऑब्स्ट्रक्टिंग द फील्ड का मामला हो सकता है.

अंपायरों ने क्यों दिया नॉट आउट?

ऑन-फील्ड अंपायरों ने इस पूरी स्थिति की समीक्षा की और पाया कि बेडिंघम की मंशा फील्डिंग में बाधा डालने की नहीं थी. ICC के नियम 37.3.1 के अनुसार, अगर कोई बल्लेबाज़ जानबूझकर कैच होने से बचने के लिए बाधा डाले, तो उसे आउट दिया जा सकता है. लेकिन यहां मामला अलग था.

दरअसल, नियम 20.1.1.4 कहता है कि जब गेंद बल्लेबाज़ के कपड़ों या गियर के बीच फंस जाती है, तो उसे डेड बॉल माना जाता है. इसी नियम के चलते विकेट की संभावना खत्म हो जाती है. इसलिए बेडिंघम को आउट नहीं दिया गया.

गेंदबाजों का दबदबा रहा दूसरे दिन

मैच के दूसरे दिन भी गेंदबाजों का बोलबाला रहा. कुल 14 विकेट गिरे, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका पर पकड़ मजबूत कर ली. लंच के बाद पैट कमिंस ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका को मात्र 138 रन पर समेट दिया और अपनी टीम को 74 रन की अहम बढ़त दिलाई.

कमिंस ने दूसरे सत्र में 5 में से 4 विकेट चटकाए. उन्होंने टेम्बा बावुमा को आउट कर बेडिंघम के साथ बन रही साझेदारी को तोड़ा और फिर लगातार विकेट लेकर अफ्रीकी बल्लेबाज़ी को तहस-नहस कर दिया.

रबाडा और नगीदी ने दिलाई वापसी की उम्मीद

दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी रही, लेकिन कागिसो रबाडा ने एक ही ओवर में मार्नस लाबुशेन और कैमरन ग्रीन को आउट कर मैच का रुख पलट दिया. इसके बाद लुंगी नगीदी ने भी धमाकेदार वापसी करते हुए स्टीव स्मिथ, बो वेबस्टर और पैट कमिंस के विकेट झटके.

ऑस्ट्रेलिया की टीम 28/0 से 73/7 पर आ गई थी और दक्षिण अफ्रीका की वापसी की उम्मीदें जग गई थीं.

केरी-स्टार्क की साझेदारी ने संभाली पारी

ऑस्ट्रेलियाई पारी लड़खड़ाने के बाद एलेक्स केरी और मिशेल स्टार्क ने मोर्चा संभाला. दोनों ने मिलकर 61 रन की साझेदारी की, जिससे टीम की कुल बढ़त 200 रन के पार पहुंच गई. इस साझेदारी ने ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है.

अब तीसरे दिन दक्षिण अफ्रीका को जल्द विकेट निकालने होंगे, वरना खिताब उनके हाथ से दूर हो सकता है.

calender
13 June 2025, 12:26 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag