आप गुस्सा हो रहे हो...जब पाकिस्तान रिपोर्ट ने सवाल तो सूर्य कुमार यादव ने कर दी बोलती बंद, देखें Video
India vs Pakistan final: एशिया कप 2025 फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर दूसरी बार टी20 खिताब जीता. मैच के बाद विवाद तब बढ़ा जब भारतीय टीम ने पीसीबी प्रमुख मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार किया. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा असली ट्रॉफी उनके खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ हैं.

India vs Pakistan final: दुबई में खेले गए एशिया कप 2025 का फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक रहा, लेकिन यह सिर्फ क्रिकेट तक सीमित नहीं रहा. शुरुआत से ही यह टूर्नामेंट विवादों में रहा. भारत ने उद्घाटन मैच में पाकिस्तान खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से इनकार कर माहौल गर्मा दिया था. वहीं, फाइनल जीत के बाद ट्रॉफी वितरण समारोह में नया विवाद खड़ा हो गया, जब भारतीय टीम ने एसीसी अध्यक्ष और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) प्रमुख मोहसिन नकवी से खिताब लेने से मना कर दिया.
ट्रॉफी न लेने से बढ़ा तनाव
टीम इंडिया के इस फैसले से पुरस्कार वितरण समारोह करीब डेढ़ घंटे तक रुका रहा. विजेता टीम को ट्रॉफी नहीं मिल पाई और माहौल असहज हो गया. इस दौरान मीडिया ने भी भारतीय खिलाड़ियों और कप्तान सूर्यकुमार यादव से कई सवाल पूछे. खासकर, पाकिस्तानी पत्रकारों ने भारतीय टीम के व्यवहार को मुद्दा बनाया.
पत्रकार से मजाकिया अंदाज में जवाब
प्रेजेंटेशन समारोह के बाद जब सूर्यकुमार यादव से सवाल किया गया कि भारत ने पाकिस्तान के साथ इतनी दूरी क्यों बनाई, तो उन्होंने अपने अंदाज में जवाब देकर माहौल हल्का कर दिया. मुस्कुराते हुए सूर्यकुमार ने पाकिस्तानी पत्रकार से कहा, “गुस्सा हो रहे हो आप.” उनका यह जवाब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ और फैन्स ने उनकी सहजता की तारीफ की.
Pakistani reporter crying in press conference. This is what we wanted 🤣🤣👇#AsiaCupFinal pic.twitter.com/J7VQXv7U6n
— Amit Kumar Sindhi (@AMIT_GUJJU) September 28, 2025
कप्तान सूर्यकुमार यादव का बड़ा बयान
खिताब न मिलने के सवाल पर सूर्यकुमार यादव ने बेहद परिपक्व प्रतिक्रिया दी. उन्होंने साफ कहा कि असली ट्रॉफी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ का साथ है. उन्होंने कहा कि अगर आप ट्रॉफियों की बात करते हैं, तो मेरी असली ट्रॉफियां मेरे ड्रेसिंग रूम में हैं. सभी 14 खिलाड़ी और हमारा पूरा सपोर्ट स्टाफ मेरे लिए सबसे बड़ी उपलब्धि हैं. पूरे टूर्नामेंट में ये साथी खिलाड़ी ही मेरी ताकत रहे. जब से हमने एशिया कप खेलना शुरू किया, हम सबने मिलकर तैयारी की और अब यही पल मेरी जिंदगी की सच्ची यादें बन गए हैं. यही असली ट्रॉफी हैं जिन्हें मैं हमेशा संजोकर रखूंगा.
टीम इंडिया का दमदार प्रदर्शन
खेल की बात करें तो भारत ने फाइनल में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर दूसरी बार टी20 एशिया कप खिताब अपने नाम किया. गेंदबाजी में कुलदीप यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार विकेट झटके, जबकि बल्लेबाजी में तिलक वर्मा ने नाबाद 69 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई. शिवम दुबे ने भी ताबड़तोड़ 33 रन बनाकर अहम भूमिका निभाई. पाकिस्तान ने शुरुआती बढ़त लेने के बावजूद 146 रन पर ही दम तोड़ दिया और भारत ने 147 रन का लक्ष्य दो गेंद शेष रहते हासिल कर लिया.


