score Card

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में जिम्बाब्वे को झटका, 12वां खिलाड़ी करेगा बल्लेबाजी, जानिए वजह

जिम्बाब्वे के ओपनर ब्रायन बेनेट को सिर पर गेंद लगने से कनकशन हुआ, जिससे वे टेस्ट मैच से बाहर हो गए. उनकी जगह प्रिंस मासवॉरे को कनकशन सब्स्टीट्यूट के तौर पर शामिल किया गया, जो अब 12वें खिलाड़ी के रूप में बल्लेबाजी करेंगे.

बुलावायो में चल रहे दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में जिम्बाब्वे की टीम को बड़ा झटका लगा है. दूसरे दिन की शुरुआत में ही ओपनिंग बल्लेबाज ब्रायन बेनेट के सिर पर गेंद लग गई, जिससे उन्हें हल्का कनकशन (मस्तिष्क झटका) हुआ और वे टेस्ट मैच से बाहर हो गए. इसके चलते अब 12वां खिलाड़ी बल्लेबाजी करता नजर आएगा.

ब्रायन बेनेट की चोट के चलते जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने नियमों के तहत एक रिप्लेसमेंट खिलाड़ी की घोषणा की है. इस फैसले के तहत, प्रिंस मासवॉरे को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. दिलचस्प बात तो ये है कि भले ही 12वां खिलाड़ी बल्लेबाजी करेगा, लेकिन साउथ अफ्रीका को सिर्फ 10 ही विकेट लेने होंगे.

बाउंसर ने बदल दी मैच की दिशा

रविवार सुबह टेस्ट मैच के दूसरे दिन जब जिम्बाब्वे की पारी का छठा ओवर चल रहा था, तब क्वेना मफाका की तेज बाउंसर ब्रायन बेनेट के हेलमेट पर जा लगी. बेनेट ने उस गेंद पर पुल शॉट खेलने की कोशिश की थी, लेकिन टाइमिंग चूकने के चलते गेंद सीधे उनके सिर पर लग गई. उस वक्त बेनेट 25 गेंदों में 19 रन बनाकर नाबाद थे. बाउंसर लगने के बाद तुरंत फिजियो मैदान पर पहुंचे और कनकशन टेस्ट किया गया. शुरुआती जांच में उन्हें खेलने के लिए फिट बताया गया और उन्होंने अगला ओवर भी खेला. लेकिन कोडी यूसुफ की तीन गेंदों का सामना करने के बाद उन्होंने असहज महसूस किया और मैदान छोड़ दिया.

जिम्बाब्वे को करना पड़ा बदलाव

ब्रायन बेनेट के मैदान छोड़ने के बाद जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए बताया कि ये माइल्ड कनकशन है और एहतियात के तौर पर बेनेट को इस मैच से बाहर कर दिया गया है. उनकी जगह टीम मैनेजमेंट ने अनुभवी बल्लेबाज प्रिंस मासवॉरे को टीम में शामिल किया, जो आंशिक रूप से गेंदबाजी भी कर लेते हैं.

12वां खिलाड़ी करेगा बल्लेबाजी

टेस्ट क्रिकेट के नए कनकशन नियमों के अनुसार, अगर कोई खिलाड़ी सिर की चोट के कारण बाहर होता है तो टीम को एक रिप्लेसमेंट खिलाड़ी खेलने की अनुमति होती है. हालांकि, प्रतिद्वंद्वी टीम को 10 ही विकेट निकालने होंगे. इस परिस्थिति में जिम्बाब्वे के लिए मासवॉरे 12वें खिलाड़ी के तौर पर बल्लेबाजी कर सकेंगे.

ब्रायन बेनेट जहां एक उभरते हुए ऑलराउंडर थे, वहीं प्रिंस मासवॉरे एक तकनीकी रूप से मजबूत बल्लेबाज माने जाते हैं. जिम्बाब्वे ने गेंदबाजी की थोड़ी बहुत क्षमता रखने वाले मासवॉरे को टीम में शामिल किया है, ताकि बैटिंग लाइन-अप में स्थिरता बनी रहे.

calender
29 June 2025, 06:06 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag