Indian DJ Expo 2025: दिल्ली के प्रगति मैदान में इस दिन से मचेगा म्यूजिक-टेक्नोलॉजी का धमाल!
Indian DJ Expo 2025 का 10वां संस्करण 31 जुलाई से 2 अगस्त तक दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित होगा, जहां म्यूजिक, लाइटिंग और एंटरटेनमेंट टेक्नोलॉजी की दुनिया से जुड़े 500+ ब्रांड्स हिस्सा लेंगे.

दिल्ली के प्रगति मैदान में 31 जुलाई से शुरू हो रहा Indian DJ Expo 2025, न सिर्फ तकनीक का महाकुंभ है, बल्कि यह संगीत और इवेंट इंडस्ट्री के लिए एक बड़ी छलांग भी है.
दसवां संस्करण, दस गुना धमाल
Indian DJ Expo इस साल अपने 10वें संस्करण में और भी भव्य रूप में लौट रहा है. 31 जुलाई से 2 अगस्त तक दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित यह एक्सपो म्यूजिक और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के सभी क्षेत्रों को एक मंच पर लाएगा. देश-विदेश की 500 से अधिक ब्रांड्स इस बार नवीनतम टेक्नोलॉजी, DJ गियर, लाइटिंग, पब्लिक एड्रेस सिस्टम और AV सॉल्यूशंस को प्रदर्शित करेंगी. इस साल का फोकस केवल प्रदर्शन पर नहीं बल्कि कारोबार को बढ़ाने और नेटवर्किंग के नए अवसरों पर भी रहेगा. हर साल की तरह इस बार भी इसमें बड़ी संख्या में इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स, यंग प्रोफेशनल्स और इनोवेटर्स जुटेंगे.
म्यूजिक-टेक्नोलॉजी का महासंगम
DJ Expo के संयोजक मैनुएल डायस के अनुसार, इस एक्सपो में cutting-edge टेक्नोलॉजी को नजदीक से देखने का मौका मिलेगा. चाहे आप म्यूजिक प्रोडक्शन में हों या इवेंट मैनेजमेंट में, यहां आपको नए उपकरण, सॉफ्टवेयर और समाधानों से रूबरू कराया जाएगा. खासकर साउंड और लाइट रेंटल कंपनियों के लिए 150 से ज्यादा एग्ज़िबिटर्स विशेष पेशकश लेकर आ रहे हैं. प्रो ऑडियो, एलईडी स्क्रीन, प्रोजेक्शन मैपिंग और स्पेशल इफेक्ट्स जैसी तकनीकें एक्सपो की जान होंगी. यहीं नहीं, एक्सपो में कई इंटरैक्टिव वर्कशॉप्स और लाइव डेमोंस्ट्रेशन भी होंगे.
छोटे कारोबारियों को बड़ी ताकत
मैनुएल डायस कहते हैं कि DJ Expo का मकसद केवल कारोबार बढ़ाना नहीं, बल्कि छोटे और मझोले उद्योगों को सपोर्ट करना भी है. एक्सपो में मौजूद MSME कंपनियों को अपने उत्पाद दिखाने, नए बायर खोजने और इंडस्ट्री के साथ सीधे संवाद का प्लेटफॉर्म मिलेगा. स्टार्टअप्स के लिए यह एक launching pad की तरह साबित हो सकता है. यहां मिले अवसर भविष्य के लिए रणनीतिक निवेश के नए दरवाजे खोल सकते हैं. इस साल भी युवा एंटरप्रेन्योर्स को केंद्र में रखते हुए खास सेगमेंट तैयार किए गए हैं.
एक्सपर्ट्स से मिले आमने-सामने
एक्सपो में आयोजित होने वाले एक्सपर्ट पैनल्स इंडस्ट्री से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे. इनमें एंटरटेनमेंट लॉ, डिजिटल मार्केटिंग, साउंड इंजीनियरिंग, और इनोवेशन जैसे विषय शामिल होंगे. यह प्लेटफॉर्म सिर्फ प्रदर्शनी नहीं, बल्कि ज्ञान और अनुभव साझा करने का भी केंद्र बनेगा. ऑडियंस को मौका मिलेगा नामी म्यूजिक प्रोड्यूसर्स और टेक-इनोवेटर्स से सीधे संवाद का. इससे युवा पेशेवरों को मार्गदर्शन और प्रेरणा दोनों ही मिलेगी.
मार्केटिंग और नेटवर्किंग का पॉवर हब
DJ Expo में कंपनियों को ब्रांड प्रमोशन, नेटवर्किंग और डील फाइनल करने का मौका मिलेगा. एक्सपो का स्ट्रक्चर ही ऐसा तैयार किया गया है कि बिजनेस-टू-बिजनेस डीलिंग्स को तेज किया जा सके. नए बायर, डिस्ट्रीब्यूटर्स और पार्टनरशिप्स के लिए यह एक्सपो एक बिजनेस हब की तरह काम करेगा. इसके जरिए कंपनियां अपने उत्पादों को तेजी से मार्केट में लॉन्च कर सकेंगी. पर्सनल ब्रांडिंग और नेटवर्क विस्तार में यह एक्सपो अहम भूमिका निभा सकता है.
युवा टैलेंट्स के लिए ओपन स्टेज
DJ Expo 2025 में युवाओं को लाइव परफॉर्मेंस और शोकेसिंग का मंच भी मिलेगा. यहां नई प्रतिभाएं अपने हुनर से इंडस्ट्री के सामने खुद को स्थापित कर सकती हैं. इस बार युवा कलाकारों के लिए 'टैलेंट हंट' भी आयोजित किया जा रहा है, जिसमें विजेताओं को अंतरराष्ट्रीय ब्रांड्स के साथ कोलैबोरेशन का मौका मिलेगा. यह पहल इंडस्ट्री में फ्रेश टैलेंट को लाने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है.
कहां, कब और कैसे पहुंचे
एक्सपो का आयोजन 31 जुलाई से 2 अगस्त 2025 तक दिल्ली के भारत मंडपम, प्रगति मैदान में होगा. सभी एग्ज़िबिटर्स और विज़िटर्स के लिए रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन और ऑन-साइट दोनों माध्यम से होगा. सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए व्यापक इंतज़ाम किए गए हैं. मेट्रो, कैब और प्राइवेट व्हीकल्स से एक्सेस बेहद आसान रहेगा. एग्ज़िबिशन सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक खुला रहेगा.


