score Card

'और लड़ो आपस में...', दिल्ली विधानसभा चुनावों के नतीजों को लेकर कांग्रेस और AAP पर भड़के उमर अब्दुल्ला

नेशनल कांफ्रेंस और जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने दिल्ली नतीजों पर एक सोशल मीडिया पोस्ट साझा किया है. एक्स – जो पहले ट्विटर हुआ करता था, वहां एक गिफ साझा कर उमर अब्दुल्ला ने लिखा है कि “और लड़ो आपस में”. इसके जरिये उन्होंने इंडिया गठबंधन के बीच चुनावों में जाहिर होने वाले मतभेद पर कटाक्ष किया है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों पर रुझान सामने आ गए हैं. बीजेपी ने शुरूआती रुझानों में बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. चुनाव आयोग के मुताबिक, बीजेपी 42 सीटों पर आगे है, जबकि 27 सीटों पर आगे है. नई दिल्ली विधानसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आगे हो गए हैं. इस बीच जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर प्रतिक्रिया दी है.

नेशनल कांफ्रेंस और जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने दिल्ली नतीजों पर एक सोशल मीडिया पोस्ट साझा किया है. एक्स – जो पहले ट्विटर हुआ करता था, वहां एक गिफ साझा कर उमर अब्दुल्ला ने लिखा है कि “और लड़ो आपस में”. इसके जरिये उन्होंने इंडिया गठबंधन के बीच चुनावों में जाहिर होने वाले मतभेद पर कटाक्ष किया है.

इंडिया गठबंधन का हिस्सा है नेशनल कांफ्रेंस 

बता दें नेशनल कांफ्रेंस इंडिया गठबंधन का हिस्सा है. कांग्रेस और AAP केंद्र में इंडिया ब्लॉक का हिस्सा हैं लेकिन विधानसभा चुनावों में यह गठबंधन काम नहीं करता है. पहले हरियाणा और फिर दिल्ली में कांग्रेस और AAP ने एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ा और दोनों ही जगह बीजेपी को फायदा हुआ.

आपको बता दें कि दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव हुए थे. नतीजों से पहले जारी हुए एग्जिट पोल्स में बताया गया था कि अबकी बार बीजेपी के लिए दिल्ली दूर नहीं है यानी एग्जिट पोल्स में बीजेपी को बहुमत मिलता बताया गया था. शुरुआती रुझानों में एग्जिट पोल सही साबित होते दिख रहे हैं.
 

calender
08 February 2025, 10:24 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag