score Card

'मेरे पिता फिर बनेंगे मुख्यमंत्री, बिहार में बनेगी एनडीए की सरकार', नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार का बड़ा दावा

बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार ने दावा किया कि उनके पिता फिर मुख्यमंत्री बनेंगे और एनडीए भारी बहुमत से सरकार बनाएगा. नीतीश कुमार की नेतृत्व क्षमता और 20 साल की सेवा का हवाला देते हुए निशांत ने जनता से समर्थन की उम्मीद जताई है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार ने रविवार को विश्वास जताया कि आगामी विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए भारी बहुमत से जीत हासिल करेगा और उनके पिता एक बार फिर मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. निशांत ने यह बयान उस समय दिया है जब बिहार की राजनीतिक फिजा में तेज बदलाव और कई तरह की अटकलें चल रही हैं. निशांत ने कहा, “मुझे बिहार की जनता पर पूरा भरोसा है. उन्होंने पिछले 20 वर्षों में मेरे पिता द्वारा किए गए कार्यों को देखा और समझा है. मुझे उम्मीद है कि वे उन्हें फिर से सेवा का अवसर देंगे.”

नीतीश कुमार की सबसे लंबी पारी

नीतीश कुमार, जो राज्य के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहने का रिकॉर्ड रखते हैं, इस बार भी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं. उनके नेतृत्व वाली जनता दल (यूनाइटेड) वर्तमान में भाजपा और लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के साथ गठबंधन में है. बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं और नीतीश की पार्टी एक बार फिर सत्तारूढ़ गठबंधन का नेतृत्व करने की तैयारी कर रही है.

एनडीए में नीतीश का नेतृत्व जारी रहेगा

राज्य में सत्ताविरोधी लहर और नीतीश की लोकप्रियता में आई गिरावट के बीच चर्चा है कि कहीं भाजपा चुनाव में मुख्यमंत्री पद के चेहरे को बदलने का निर्णय न ले. लेकिन भाजपा ने बार-बार स्पष्ट किया है कि नीतीश ही बिहार में एनडीए का चेहरा बने रहेंगे. भाजपा नेताओं ने कई मौकों पर कहा है कि नीतीश कुमार ने गठबंधन की राजनीति में स्थिरता लाई है और उन्हें नेतृत्व से हटाने की कोई योजना नहीं है.

राजनीतिक पाला बदलने का इतिहास

नीतीश कुमार के राजनीतिक करियर में घटनाक्रम तेजी से बदलते रहे हैं. 2013 में उन्होंने एनडीए से नाता तोड़कर राजद और कांग्रेस के साथ महागठबंधन किया था. लेकिन 2017 में उन्होंने राजद का साथ छोड़कर फिर से एनडीए में वापसी कर ली. इसके बाद 2022 में उन्होंने भाजपा से नाता तोड़ दोबारा राजद के साथ गठबंधन किया. लेकिन 2024 के लोकसभा चुनाव से ठीक पहले, उन्होंने एक बार फिर एनडीए में वापसी की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को स्वीकार किया.नीतीश ने एक बार कहा था, “मुझे मुख्यमंत्री किसने बनाया? अटल बिहारी वाजपेयी ने. मैं हमेशा यहीं रहूंगा.”

विपक्ष की चुनौती भी मजबूत

इस बार चुनाव में नीतीश कुमार को तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनता दल (राजद) से कड़ी चुनौती मिल रही है. राजद के साथ कांग्रेस, वामपंथी दल और विकासशील इंसान पार्टी भी गठबंधन में शामिल हैं. यह विपक्षी गठबंधन राज्य में सत्ता परिवर्तन की कोशिश में जुटा है.

calender
20 July 2025, 05:07 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag