'सर मेरी पत्नी वापस दिला दीजिए…' बिना तलाक दूसरी शादी, पति ने थाने में लगाई गुहार
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक महिला ने पहले पति से तलाक लिए बिना दूसरी शादी कर ली. जब पहले पति को जानकारी मिली, तो वह थाने पहुंचा और पत्नी को वापस दिलाने की मांग की. पुलिस ने पत्नी समेत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले से वैवाहिक रिश्तों को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है. नंदगंज थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने पहले पति से तलाक लिए बिना ही दूसरी शादी कर ली. पीड़ित पति ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराकर अपनी पत्नी को वापस दिलाने की गुहार लगाई है. यह मामला जिले के बयपुर मठिया गांव का है और अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन चुका है.
बयपुर मठिया गांव के धर्मेंद्र कुमार की शादी साल 2019 में नंदगंज थाना क्षेत्र की एक युवती से धूमधाम से हुई थी. शादी के बाद धर्मेंद्र की पत्नी ससुराल आई और वहां दो महीने तक परंपराओं के अनुसार रही. इसके बाद वह अपने मायके चली गई. धर्मेंद्र ने बार-बार ससुरालवालों से पत्नी की विदाई की अपील की, लेकिन वे टालते रहे. मामला धीरे-धीरे ठंडे बस्ते में जाता रहा, लेकिन धर्मेंद्र को इस बात की उम्मीद थी कि एक दिन उसकी पत्नी जरूर लौटेगी.
18 मई को चुपचाप कर दी दूसरी शादी
धर्मेंद्र को सबसे बड़ा झटका तब लगा जब उसे रिश्तेदारों के जरिए पता चला कि उसकी पत्नी ने 18 मई 2025 को एक और शादी कर ली है. यह शादी नंदगंज थाना क्षेत्र के धामूपुर धरवा गांव के रहने वाले पंचम नामक युवक से कराई गई. विवाह की रस्में करंडा थाना क्षेत्र के चोचकपुर गांव स्थित मौनी बाबा मंदिर में पूरी की गईं.
पत्नी को वापस लाने गया, तो मारपीट कर भगाया
धर्मेंद्र जब अपनी पत्नी को वापस लेने पंचम के घर पहुंचा और स्थिति स्पष्ट करने की कोशिश की, तो उसके साथ बदसलूकी हुई. पंचम ने धर्मेंद्र को गालियां दीं और बुरी तरह पीटकर घर से भगा दिया. यह अपमान और दर्द धर्मेंद्र बर्दाश्त नहीं कर पाया और उसने अंततः पुलिस की शरण ली.
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
25 मई को धर्मेंद्र ने नंदगंज थाने में अपनी पत्नी, उसके पिता और अन्य तीन लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत दी. उसने साफ तौर पर आरोप लगाया कि उसकी पत्नी ने बिना तलाक लिए दूसरी शादी की है और उसे अपनी पत्नी वापस चाहिए. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.


