score Card

बिहार वोटर लिस्ट में 15 दिनों में 4.53 करोड़ फॉर्म जमा, विरोध के बीच जारी SIR

बिहार में SIR प्रक्रिया तेजी से जारी है, अब तक 50% से अधिक फॉर्म जमा हो चुके हैं. 42.5% फॉर्म अभी बाकी हैं, जिन्हें 25 जुलाई तक भरना है. वर्तमान रफ्तार देखकर उम्मीद है कि यह काम निर्धारित समय से पहले पूरा हो जाएगा.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग द्वारा वोटर लिस्ट में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की प्रक्रिया जारी है. इस प्रक्रिया के तहत मतदाताओं को अपने नामों की पुष्टि और सुधार के लिए फॉर्म भरकर जमा कराने की जरूरत है. हालांकि, इस प्रक्रिया को लेकर विपक्षी दल खासकर आरजेडी, कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और AIMIM ने विरोध जताया है. बुधवार को विपक्षी दलों ने बिहार बंद बुलाकर SIR के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. वहीं, कई लोगों और संगठनों ने सुप्रीम कोर्ट में इस प्रक्रिया के खिलाफ याचिकाएं दायर की हैं, जिन पर गुरुवार को सुनवाई होनी है.

सुप्रीम कोर्ट में विपक्ष के कई नेताओं जैसे आरजेडी सांसद मनोज झा, तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा और AIMIM के असदुद्दीन ओवैसी ने SIR प्रक्रिया के खिलाफ याचिकाएं दायर की हैं. इसके अलावा दो सामाजिक कार्यकर्ताओं अरशद अजमल और रूपेश कुमार की नई याचिका पर भी कोर्ट सुनवाई करेगा. दूसरी ओर, चुनाव आयोग की इस कार्रवाई का समर्थन करते हुए वकील अश्विनी उपाध्याय ने एक याचिका दाखिल की है, जिसमें वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण को जारी रखने का अनुरोध किया गया है. उनका कहना है कि इस प्रक्रिया से सुनिश्चित होगा कि केवल भारतीय नागरिक ही राजनीति और नीति निर्धारण में शामिल हों.

बिहार में वोटर लिस्ट अपडेट पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई

SIR प्रक्रिया के बावजूद बिहार में वोटरों की सक्रिय भागीदारी जारी है. चुनाव आयोग ने बताया कि अब तक कुल वोटरों के 57.48 प्रतिशत ने SIR फॉर्म जमा करा दिए हैं. यह आंकड़ा 7.90 करोड़ मतदाताओं में से लगभग 4.54 करोड़ है. पिछले 24 घंटों में अकेले 83 लाख से अधिक फॉर्म जमा हुए हैं, जो कि एक दिन में कुल फॉर्मों का 10.52 प्रतिशत है. फॉर्म जमा कराने की अंतिम तिथि 25 जुलाई है, लेकिन इस तेजी को देखते हुए संभावना है कि यह कार्य समय से पहले पूरा हो जाएगा.

बिहार वोटर लिस्ट संशोधन: 57% फॉर्म जमा

SIR प्रक्रिया में बाहर के मतदाताओं के लिए भी विशेष व्यवस्था है. जो वोटर अस्थायी रूप से क्षेत्र से बाहर हैं, वे ऑनलाइन या अपने परिवार के माध्यम से फॉर्म जमा कर सकते हैं. इसके लिए चुनाव आयोग ने https://voters.eci.gov.in पर फॉर्म डाउनलोड करने की सुविधा दी है. अब तक 7.71 करोड़ फॉर्म मतदाताओं को वितरित किए जा चुके हैं.

सुप्रीम कोर्ट में विरोध की सुनवाई आज

मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा है कि बिहार के मतदाता इस प्रक्रिया में उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं. उनका मानना है कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए त्रुटिरहित वोटर लिस्ट अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने मतदाताओं से अपील की है कि वे समय रहते फॉर्म भरकर जमा करें ताकि चुनाव प्रक्रिया पारदर्शी और निष्पक्ष हो सके. इस तरह, चुनाव आयोग का SIR अभियान बिहार में चुनाव से पहले मतदाता सूची को अपडेट और शुद्ध करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, जबकि राजनीतिक विरोध और न्यायिक समीक्षा जारी है.

calender
10 July 2025, 10:30 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag