गुना में बछड़े को बचाने के चक्कर में 5 लोगों की मौत, जहरीली गैस बनी हादसे की वजह
मध्य प्रदेश के गुना जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है. यहां कुएं में गिरे बछड़े को बचाने के प्रयास में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है.

मध्य प्रदेश के गुना जिले के धरनावदा गांव में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ. हादसे में 5 लोगों की जान चली गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया. यह हादसा एक कुएं में जहरीली गैस के रिसाव के कारण हुआ. हादसा तब हुआ जब एक बछड़ा कुएं में गिर गया और उसे बचाने के लिए लोग एक-एक कर कुएं में उतरने लगे.
सुबह करीब 10 बजे की घटना
घटना सुबह करीब 10 बजे की है. यह कुआं एक आम के बाग में स्थित है, जहां कुछ मजदूर आम तोड़ने पहुंचे थे. उसी दौरान एक बछड़ा कुएं में गिर गया. बछड़े को बाहर निकालने की कोशिश में छह लोग कुएं में उतरे, लेकिन वहां मौजूद जहरीली गैस की चपेट में आकर उनका दम घुटने लगा. सभी लोग बेहोश हो गए और पांच की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक की हालत नाजुक बनी हुई है.
हादसे की जानकारी मिलते ही प्रशासन और राहत दल मौके पर पहुंच गया. गुना कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल, एसपी अंकित सोनी, SDERF और GAIL की CISF यूनिट ने मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. कुएं में करीब 12 फीट पानी होने की वजह से बचाव कार्य में काफी मुश्किलें आईं. एसडीआरएफ की टीम ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर कुएं में उतरी और रस्सी और खटिया के सहारे सभी लोगों को बाहर निकाला.
मृतकों के परिजनों को हर संभव सहायता का आश्वासन
कलेक्टर ने बताया कि प्रारंभिक जांच में कार्बन मोनोऑक्साइड जैसी जहरीली गैस की मौजूदगी की आशंका है. हालांकि, इसकी पुष्टि के लिए नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं. यह हादसा ग्रामीण इलाकों में सुरक्षा उपायों की कमी और गैस रिसाव जैसे खतरों के प्रति जागरूकता की आवश्यकता को उजागर करता है. प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है.


