score Card

पति को दी नशीली दवा, हाथ-पैर बांध...बिजली मिस्त्री को दिल दे बैठी 57 साल की डॉक्टर की पत्नी, रच दी पति के कत्ल की साजिश

बरेली के सुभाषनगर में रिटायर्ड डॉक्टर विशाल चंद्र सक्सेना की पत्नी शिखा और उसके प्रेमी सौरभ ने उनकी हत्या की साजिश रची. शिखा ने दूध में नशीली दवा मिलाई और सभी सीसीटीवी बंद कर दिए. सौरभ शराब के नशे में चूर होने से डॉक्टर ने भागने में कामयाबी पाई.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

उत्तर प्रदेश : बरेली के सुभाषनगर इलाके में रिटायर्ड नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर विशाल चंद्र सक्सेना की ज़िंदगी एक गंभीर संकट में पड़ गई, जब उन्हें अपनी पत्नी शिखा और उसके प्रेमी सौरभ की तरफ से मौत के खतरे का सामना करना पड़ा. डॉक्टर विशाल का कहना है कि उनकी पत्नी और उसका प्रेमी चार साल से संबंध में थे और उन्होंने मिलकर उनकी हत्या की साजिश रची. इस हाई-प्रोफाइल केस ने पूरे शहर को दहला दिया है और पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.

पत्नी ने दूध में मिलाई नशीली दवा 

आपको बता दें कि डॉक्टर विशाल के मुताबिक, 28 अक्टूबर की रात शिखा ने उन्हें दूध दिया, जिसमें नशीली दवा मिलाई गई थी. दूध पीने के बाद वे बेहोश हो गए और उनकी पत्नी तथा प्रेमी ने उनके हाथ-पैर बांध दिए. हत्या की तैयारी के दौरान घर के सभी सीसीटीवी बंद कर दिए गए थे ताकि कोई भी इस घटना को देख न सके. हालांकि, पड़ोसियों के बाहर लगे कैमरे में डॉक्टर को भागते हुए देखा गया, जो पुलिस के लिए सबसे अहम सबूत साबित हुआ.

डॉक्टर ने भागते हुए बचाई जान
जैसे ही डॉक्टर ने होश पाया, उन्होंने देखा कि शिखा अपने प्रेमी सौरभ को शराब पिला रही थी. सौरभ शराब के नशे में चूर होकर कुर्सी पर गिर गया. इसी मौके का फायदा उठाकर डॉक्टर विशाल ने खुद को छुड़ाया और घर से बाहर भाग निकले. उनकी हालत गंभीर थी और शरीर पर रस्सियों के निशान थे. उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया और सारी आपबीती बताई.

पुलिस ने दोनों के खिलाफ दर्ज किया मामला 
डॉक्टर विशाल ने पत्नी शिखा और उसके प्रेमी सौरभ के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने घर से हत्या में इस्तेमाल होने वाली रस्सी, टेप और चाकू बरामद किए हैं. दोनों आरोपी फिलहाल फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में कई टीमों को लगा चुकी है. एसपी सिटी मानुष पारीक ने कहा कि जांच-पड़ताल जारी है और मामले की हर परत सामने आने पर सख्त कार्रवाई होगी.

मामला बड़े स्तर पर चर्चा का विषय 
बरेली का यह मामला न केवल स्थानीय स्तर पर बल्कि मीडिया में भी चर्चा का विषय बन गया है. डॉक्टर विशाल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि चार साल से चल रहे अफेयर और हत्या की साजिश ने उनके जीवन को झकझोर कर रख दिया है. यह घटना समाज और परिवार के लिए चेतावनी स्वरूप है कि भरोसेमंद रिश्तों में भी धोखे और साजिशें हो सकती हैं. इस पूरे मामले ने न केवल बरेली शहर बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश में सनसनी फैला दी है. पुलिस की कार्रवाई और आरोपी की गिरफ्तारी पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं.

calender
07 November 2025, 05:46 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag