score Card

स्कूल में लंच ब्रेक के दौरान चौथी मंजिल से कूदी 10वीं की छात्रा, सहपाठियों ने रोकने की कोशिश की लेकिन…

अहमदाबाद के सोम ललित स्कूल में 10वीं की छात्रा ने चौथी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या की कोशिश की. गंभीर रूप से घायल छात्रा ICU में भर्ती है. वहीं, पुलिस सभी पहलुओं की जांच में जुटी है.

अहमदाबाद के नवरंगपुरा स्थित सोम ललित स्कूल में गुरुवार दोपहर एक दिल दहला देने वाली घटना घटी. स्कूल की एक 16 साल की छात्रा ने चौथी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया. घटना के समय लंच ब्रेक चल रहा था और छात्रा के कुछ सहपाठियों ने उसे रोकने की कोशिश भी की, लेकिन वो हाथ छुड़ाकर नीचे कूद गई.

गंभीर रूप से घायल छात्रा को तत्काल पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे थलतेज स्थित एक अन्य अस्पताल में शिफ्ट किया गया. फिलहाल छात्रा की हालत नाजुक बनी हुई है और उसे ICU में रखा गया है. पुलिस ने मेडिकल लीगल केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

छात्रों ने रोकने की कोशिश की, लेकिन...

स्कूल के प्रबंध न्यासी प्रग्नेश शास्त्री ने बताया कि छात्रा पिछले पांच सालों से इस स्कूल में पढ़ रही थी. उन्होंने कहा कि घटना के समय सभी छात्र अपने-अपने कक्षा कक्ष से बाहर थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तीन-चार छात्रों ने उसे छत के किनारे की ओर जाते देखा और उसे रोकने का प्रयास किया. एक छात्र ने उसका हाथ भी पकड़ा, लेकिन वो छूटकर नीचे कूद गई.

सिर में गंभीर चोट और हाथ-पैर फ्रैक्चर

गिरने के कारण छात्रा को सिर में गंभीर चोट, गहरा आघात (कंकाशन) और हाथ-पैर में फ्रैक्चर हुआ है. एम्बुलेंस द्वारा उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन बाद में परिजनों ने उसे थलतेज क्षेत्र के एक बड़े अस्पताल में स्थानांतरित किया. मेडिकल अधिकारियों ने बताया कि उसके सिर में गहरी चोटें आई हैं और उसे गंभीर कंकाशन हुआ है. हाथ और पैरों में भी गहरी चोटें हैं. फिलहाल वो बेहोशी की हालत में ICU में भर्ती है.

पुलिस कर रही सभी पहलुओं की जांच

नवरंगपुरा पुलिस थाने के इंस्पेक्टर ए ए देसाई ने बताया कि जब पुलिस टीम अस्पताल पहुंची, तब छात्रा अचेत अवस्था में थी और उसकी हालत बेहद नाजुक थी. उन्होंने कहा कि हम अभी आत्महत्या के प्रयास के पीछे की वजह पता नहीं लगा सके हैं. हम पूरे घटनाक्रम की जांच कर रहे हैं.

CCTV फुटेज से मिल सकता है सुराग

घटना के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस स्कूल परिसर की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. ज़ोन-1 के प्रभारी डीसीपी सफिन हसन ने कहा कि फिलहाल किसी साजिश की आशंका नहीं है, लेकिन हम हर एंगल से जांच कर रहे हैं. छात्रा के माता-पिता और शिक्षकों से बातचीत की जाएगी ताकि उसकी पृष्ठभूमि समझी जा सके.

जांच में जुटे एक अधिकारी ने बताया कि हमारी पहली प्राथमिकता लड़की के स्वास्थ्य में सुधार लाना है. छात्रों, शिक्षकों और घटना से जुड़े अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है. छात्रा से बयान केवल तब लिया जाएगा जब उसकी हालत में सुधार होगा.

calender
25 July 2025, 05:11 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag