score Card

Noida Sector 10 फर्नीचर गोदाम में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम

नोएडा के सेक्टर 10 स्थित एक व्यावसायिक इमारत में सोमवार सुबह भीषण आग लग गई. आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. शुरुआती रिपोर्ट में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. स्थिति पर प्रशासन की निगरानी जारी है. 

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

Noida Fire News : नोएडा के सेक्टर-10 स्थित एक व्यावसायिक इमारत में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है. आग लगने से आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई. घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गईं और आग पर काबू पाने का अभियान शुरू किया गया.

तीसरी मंजिल पर भड़की आग

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग इमारत की तीसरी मंजिल पर लगी, जहां बड़ी मात्रा में फर्नीचर और ज्वलनशील सामान रखा हुआ था. बताया जा रहा है कि आग तेजी से फैली और धुआं पूरे परिसर में फैल गया. दमकल विभाग की कुल छह गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं, जिन्होंने पानी और फोम की मदद से आग बुझाने का प्रयास शुरू किया.

आसपास की दुकानों को बचाया गया
अधिकारियों के अनुसार, आग पर समय रहते नियंत्रण पा लिया गया, जिससे यह केवल गोदाम तक ही सीमित रही. हालांकि आस-पास कई अन्य व्यावसायिक दुकानें मौजूद थीं, फिर भी आग उन तक नहीं पहुंची, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई.

स्थानीय निवासी और कर्मचारी सुरक्षित निकाले गए
आग लगने के बाद मौके पर तुरंत कार्रवाई करते हुए आसपास के दुकानों में काम कर रहे कर्मचारियों और स्थानीय निवासियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. राहत की बात यह है कि अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है.

फर्नीचर और सामान का भारी नुकसान
हालांकि आग में फर्नीचर और अन्य कीमती वस्तुओं का काफी नुकसान हुआ है. नुकसान का पूरा आकलन आग बुझने और मलबा हटाने के बाद ही किया जा सकेगा. प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट या किसी उपकरण में खराबी को आग का संभावित कारण माना जा रहा है. हालांकि, फायर ब्रिगेड और पुलिस विभाग इसकी गहराई से जांच कर रहे हैं.

सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने इलाके को घेरा
जनता की सुरक्षा को देखते हुए, पुलिस ने आग लगने वाले क्षेत्र को घेर लिया है और भीड़ को दूर रखा जा रहा है, ताकि दमकल कर्मियों को राहत कार्य में किसी प्रकार की बाधा न हो.

calender
13 August 2025, 04:28 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag