score Card

महाकुंभ में पाप धोने पहुंचा शराब तस्कर, पुलिस को लगी भनक...फिर क्या हुआ

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में एक ऐसा शराब तस्कर पकड़ा गया है, जो महीनों से फरार था. शराब तस्कर प्रवेश यादव आम लोगों की तरह कुंभ नहाने पहुंचा था और उसे वहीं पुलिस ने दबोच लिया. शराब तस्कर राजस्थान के अलवर जिले का निवासी है

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

प्रयागराज में महाकुंभ मेले का आयोजन हो रहा है. प्रयागराज संगम में 13 जनवरी से शुरू हुए धार्मिक समागम में अब तक 12 करोड़ से अधिक श्रद्धालु डुबकी लगा चुके हैं. संगम में लोग अपने पापों का पश्चाताप करने के लिए भी आ रहे हैं.महाकुंभ से ऐसा ही एक मामला सामने आया है. जहां एक शराब तस्कर अपने पाप धोने के लिए संगम में डुबकी लगाने पहुंचा तो पुलिस ने उसे धर लिया. शराब तस्कर कई महीनों से फरार चल रहा था. लेकिन कुंभ स्नान के दौरान पकड़ा गया. संगम स्थल से पकड़े गए शराब तस्कर प्रवेश यादव राजस्थान से बिहार अवैध शराब की तस्करी करता था.

डेढ़ साल से फरार था

यूपी पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ने कहा कि महाकुम्भ के संगम में श्रद्धालुओं और आम लोगों की तरह डुबकी लगाने रविवार को प्रयागराज पहुंचे शराब तस्कर प्रवेश यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. भदोही के पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने तस्कर गिरफ्तारी के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि यादव राजस्थान के अलवर जिले का निवासी है और डेढ़ साल से फरार था.

2023 में पकड़ी थी अवैध शराब की खेप

मांगलिक ने बताया कि 29 जुलाई 2023 को राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर वाहनों की जांच के दौरान भदोही के ऊंज थाना क्षेत्र से प्रदीप यादव और राज डोमोलिया को गिरफ्तार कर उनके पास से अलवर से बिहार तस्करी के लिए लाई जा रही मिलावटी शराब बरामद की गई, हालांकि प्रवेश यादव मौके से फरार हो गया था. उन्होंने बताया कि अब जाकर उसे रविवार को प्रयागराज में महाकुंभ मेला क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया जहां वह संगम में डुबकी लगाने के लिए पहुंचा था.

calender
27 January 2025, 02:34 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag