शख्स ने कुत्ते को बाइक से घसीटा, कैमरे में कैद हुई हैवानियत... अहमदाबाद में दिल दहला देने वाली घटना
अहमदाबाद में एक शख्स ने कुत्ते को बाइक से बांधकर सड़कों पर घसीटा, जिसके बाद आरोपी रमेश पटेल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. घटना ने देशभर में आक्रोश भड़काया है.

Ahmedabad news: अहमदाबाद से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने हर किसी को झकझोर दिया. एक व्यक्ति ने सड़क पर कुत्ते को अपनी बाइक से बांधकर घसीटा, जो कि सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. जिसके बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान रमेश पटेल के रूप में हुई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी ने इस घटना से पहले कुत्ते को प्रताड़ित किया और बेरहमी से पीटा भी था.
सीसीटीवी में कैद हुआ दर्दनाक मंजर
फुटेज में साफ दिख रहा है कि बाइक से बंधा कुत्ता सड़कों पर घसीटा जा रहा है और वो लगभग बेहोशी की हालत में है. घटना के बाद आरोपी ने घायल कुत्ते को पुल के नीचे फेंक दिया. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पटेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की. आरोपी रमेश पटेल पर भारतीय न्याय संहिता (Bharatiya Nyaya Sanhita - BNS) की धाराओं और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम, 1960 के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की जांच की जा रही है.
अहमदाबाद में एक शख्स ने कुत्ते के साथ ऐसा सलूक किया की मानवता भी शर्मा जाए. pic.twitter.com/YPaQxtIFwH
— Hemraj Singh Chauhan (@JournoHemraj) August 24, 2025
देशभर में भड़की बहस
ये घटना उस समय सामने आई है जब देशभर में आवारा कुत्तों को लेकर बहस तेज हो चुकी है. हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर में कुत्तों को पकड़कर शेल्टर होम में भेजने का आदेश दिया था. लेकिन विरोध के बाद कोर्ट ने आदेश में संशोधन करते हुए कहा कि नसबंदी और टीकाकरण के बाद कुत्तों को वापस छोड़ा जाएगा. केवल रेबीज से संक्रमित या आक्रामक कुत्तों को ही अपवाद माना जाएगा.
सुप्रीम कोर्ट का पैन-इंडिया निर्देश
सुप्रीम कोर्ट की बेंच- जस्टिस विक्रम नाथ, संदीप मेहता और एनवी अंजरिया ने इस मुद्दे को पूरे देश के लिए लागू करने का निर्देश दिया है. कोर्ट ने कहा कि हमने दायरे को पैन-इंडिया तक बढ़ा दिया है और सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों को नोटिस जारी किए हैं ताकि एक राष्ट्रीय नीति बनाई जा सके. हमने पिछले आदेश में कुछ संशोधन सुझाए हैं. सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर की नगरपालिकाओं को निर्देश दिया है कि वे कुत्तों को पकड़ने की प्रक्रिया शुरू करें और उनके लिए उचित शेल्टर और डॉग पाउंड की व्यवस्था करें.
इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने गुस्सा जाहिर किया और आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की. पशु अधिकार कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कानून को और कड़ा बनाने की जरूरत है.


