score Card

मोहाली के एक व्यक्ति ने बैंक के शौचालय में गोली मारकर की आत्महत्या, जानें पूरा मामला

पंजाब के मोहाली में 45 वर्षीय व्यवसायी राजदीप सिंह ने एचडीएफसी बैंक की शाखा के शौचालय में गोली मारकर आत्महत्या कर ली. राजदीप इमिग्रेशन का कारोबार करते थे. भारी कर्ज और दबाव के चलते उन्होंने यह कदम उठाया.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

Businessman committed suicide: पंजाब के मोहाली से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां 45 वर्षीय व्यवसायी राजदीप सिंह ने एचडीएफसी बैंक की शाखा के शौचालय में गोली मारकर आत्महत्या कर ली. राजदीप इमिग्रेशन का कारोबार करते थे, लेकिन भारी कर्ज और दबाव के चलते उन्होंने यह कदम उठाया. मरने से पहले उन्होंने एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें उन्होंने साफ कहा कि एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी लगातार उन पर दबाव बना रहा था और परिवार को झूठे मामलों में फंसाने की धमकी दे रहा था.

पुलिस ने इस घटना में एक एआईजी स्तर के अधिकारी गुरजोत सिंह कलेर, एएसआई ऋषि राणा समेत पांच लोगों को षड्यंत्र और आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है. अन्य आरोपियों में चार्टर्ड अकाउंटेंट सुनील अग्रवाल, रियल एस्टेट डीलर रिंकू कृष्णा और फिरोजपुर की साइना अरोड़ा शामिल हैं.

किराए के मकान में रहता था मृतक 

जानकारी के मुताबिक, मूल रूप से मोगा निवासी राजदीप अपने परिवार के साथ मोहाली के सेक्टर-80 में किराए के मकान में रह रहे थे. उनके पिता परमजीत सिंह ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि घटना वाले दिन ऋषि राणा और एक अन्य शख्स उनके घर पहुंचे और राजदीप को अपने साथ ले गए. बाद में उन्हें गुरजोत सिंह कलेर के घर ले जाया गया, जहां उनके साथ अपमानजनक व्यवहार किया गया और जबरन वीडियो बनाया गया. परिवार का आरोप है कि राजदीप पर एचडीएफसी बैंक से लोन लेने का दबाव बनाया गया और अतिरिक्त रकम की मांग की गई.

इसी तनाव के बीच राजदीप ने बैंक में जाकर खुद को गोली मार ली. आत्महत्या से पहले बनाए वीडियो में वे कहते सुने गए कि मैंने कोई गलती नहीं की, मुझे बहुत परेशान किया गया. अब मेरे पास और रास्ता नहीं बचा है, अलविदा. 

40 लाख रुपये बकाया

इसके अलावा उन्होंने पत्नी छवि को मैसेज भेजा था कि उन्होंने एक डेयरी पर उसके लिए कुछ छोड़ा है. जब छवि वहां पहुंची, तो उसे राजदीप का सुसाइड नोट मिला. नोट में उन्होंने अपने परिवार से क्षमा मांगते हुए लिखा कि उनके पास कोई विकल्प नहीं था. साथ ही, उन्होंने आरोप लगाया कि उनके साझेदार रिंकू कृष्णा और साइना अरोड़ा उन पर 40 लाख रुपये बकाया रखते हैं और रकम लौटाने से लगातार बच रहे थे.

इस दर्दनाक घटना ने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है.

calender
11 September 2025, 05:17 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag