score Card

लुधियाना में दरगाह के अंदर युवक की बेरहमी से हत्या, मुर्गे की मौत बनी वजह

Murder in Ludhiana: लुधियाना के धनदारी कलां रेलवे स्टेशन के पास एक दरगाह में 26 वर्षीय उमेश यादव की हत्या ने सभी को स्तब्ध कर दिया है. कारण? एक मुर्गा, जिसे दरगाह के सेवादार ने बच्चे की तरह पाला था. उमेश ने मुर्गे की गर्दन मरोड़ी, तो गुस्साए सेवादार ने क्रूरता की हद पार कर दी.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Murder in Ludhiana: पंजाब के लुधियाना में एक दिल दहला देने वाली घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया है. धनदारी कलां रेलवे स्टेशन के पास स्थित एक दरगाह में 26 वर्षीय युवक उमेश यादव की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इस वारदात का कारण बना एक सफेद मुर्गा है जिसे दरगाह के प्रमुख सेवादार ने अपने बच्चे की तरह पाला था. पुलिस ने मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. यह सनसनीखेज मामला तब सामने आया जब उमेश ने कथित तौर पर दरगाह के सेवादार के पाले हुए मुर्गे की गर्दन मरोड़ दी, जिससे गुस्साए सेवादार ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दीं. इस घटना ने न केवल स्थानीय लोगों को झकझोर दिया बल्कि मानवता और संयम पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. तो आइए इस घटना के बारे में विस्तार से जानते हैं.

 आरोपी का बयान

पुलिस पूछताछ में आरोपी हरजिंदर पाल उर्फ बाबा पम्मी शाह (58) ने बताया कि मैंने चार साल से अपने सफेद मुर्गे को बच्चे की तरह पाला था. उसे किसी ने बेरहमी से मार दिया जिससे मैं गुस्से में अपना आपा खो बैठा.  बाबा पम्मी शाह धनदारी कलां रेलवे स्टेशन के पास स्थित दरगाह का सेवादार है. उसने गुस्से में उमेश पर हमला बोला और युवक की जान चली गई.

 कैसे हुई हत्या?

मृतक उमेश यादव उत्तर प्रदेश के बलियां का मूल निवासी था और वर्तमान में लुधियाना के मुंडियान इलाके में रहता था. उमेश के चचेरे भाई राहुल यादव ने पुलिस को बताया कि 6 अक्टूबर की शाम वे अपने एक रिश्तेदार को धनदारी रेलवे स्टेशन छोड़कर लौट रहे थे. रास्ते में उमेश को अचानक दौरे पड़े और वह पास की दरगाह में जा घुसा. वहां घूम रहे एक सफेद मुर्गे की उमेश ने गर्दन मरोड़ दी, जिससे उसकी मौत हो गई.

राहुल के अनुसार मुर्गे की मौत के बाद दरगाह में मौजूद तीन लोगों ने उन पर हमला कर दिया और लाठियों से पीटना शुरू कर दिया. इसके बाद उन्होंने बाबा पम्मी शाह को बुलाया. बाबा ने पहुंचते ही उमेश का सिर दीवार से कई बार पटका जिससे वह बेहोश हो गया. राहुल ने बताया कि मुझे भी पीटा गया और कमरे में बंद कर दिया गया. जब मैंने अपने पिता बजरंगी यादव को फोन किया, तो उन्हें भी मौके पर पहुंचने पर पीटा गया और बंद कर दिया गया. मंगलवार रात को जब सेवादारों ने उन्हें छोड़ा, तब जाकर वे उमेश को लुधियाना सिविल अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.


पुलिस की कार्रवाई

लुधियाना पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी हरजिंदर पाल उर्फ बाबा पम्मी शाह को गिरफ्तार कर लिया है. जीआरपी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर पलविंदर सिंह ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और अन्य हमलावरों की तलाश जारी है. पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि सभी दोषियों को सजा मिल सके.

calender
10 October 2025, 02:24 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag