score Card

8 बैंकों में खाते, करोड़ों की संपत्ति: ऐसे बनाया छांगुर बाबा ने धर्मांतरण का नेटवर्क

यूपी में धर्मांतरण रैकेट के आरोपी छांगुर बाबा और नीतू ने ATS की पूछताछ में कबूला कि उन्होंने आठ बैंकों में कई खाते खुलवाए थे. इन खातों से करीब 100 करोड़ रुपये के लेन-देन की जानकारी सामने आ सकती है. ATS अब इन खातों की जांच कर रही है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

उत्तर प्रदेश में अवैध धर्मांतरण गिरोह के सरगना जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा और उसकी सहयोगी नीतू उर्फ नसरीन ने ATS की पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. पूछताछ में छांगुर बाबा ने स्वीकार किया कि वह पिछले 15 वर्षों से अवैध धर्मांतरण गतिविधियों में सक्रिय था और उसका मकसद हिंदू आबादी को कम करके भारत को मुस्लिम राष्ट्र बनाना था.

छांगुर और नीतू ने आठ अलग-अलग बैंकों में खाते खुलवाए थे, जिनमें से कुछ बैंक ऑफ बड़ौदा जैसे प्रतिष्ठित बैंकों में थे. इन खातों के जरिए करोड़ों रुपये का लेन-देन हुआ है. ATS को शक है कि इनमें से कई ट्रांजैक्शन विदेशी फंडिंग से जुड़े हो सकते हैं. अब इन खातों की जांच ED और NIA के जरिए भी की जा रही है.

छांगुर बाबा का खुलासा

छांगुर बाबा ने यूपी और महाराष्ट्र के कई इलाकों में नेपाल बॉर्डर के पास करोड़ों रुपये की जमीन खरीदी थी. इसके अलावा, कई विवादित जमीनें भी फर्जी दस्तावेज़ों के आधार पर अपने नाम करवाई थीं. पूछताछ में यह भी सामने आया है कि वह "लव जिहाद" में शामिल युवकों को प्रशिक्षण देता था और उन्हें इनाम के तौर पर नकद राशि और सुविधाएं देता था.

यूपी ATS की पूछताछ में कबूला 15 साल से कर रहा था धर्मांतरण

बलरामपुर निवासी वसीउद्दीन चौधरी ने 2023 में प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर छांगुर बाबा और नागपुर के भारत प्रतीकार्थ सेवा संघ के ईदुल इस्लाम आसी की शिकायत की थी. ईदुल ने ही छांगुर बाबा को अपनी संस्था का उत्तर प्रदेश प्रमुख बनाया था. इस पत्र के बाद ही ATS हरकत में आई और छांगुर के नेटवर्क पर शिकंजा कसा. प्रशासन ने नीतू द्वारा बनवाए गए एक बड़े भवन को भी हाल ही में बुलडोजर से गिरा दिया है. इसी इमारत को लेकर वसीउद्दीन और नीतू के बीच विवाद हुआ था, जिसकी शिकायत भी पत्र में की गई थी.

ATS के सामने बिछी धर्मांतरण गैंग की पूरी कहानी

ATS की जांच से पता चला है कि छांगुर बाबा का संपर्क पाकिस्तान, तुर्की, दुबई और सऊदी अरब जैसे देशों से भी था, जहां से उसे फंडिंग मिलती थी. वह एक संगठित गिरोह के माध्यम से भारत में धर्मांतरण को बढ़ावा दे रहा था. यह मामला अब न केवल राज्य बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों के लिए भी चिंता का विषय बन गया है. योगी सरकार ने इस मामले में सख्त रुख अपनाते हुए आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट और संपत्ति ज़ब्ती की कार्रवाई शुरू कर दी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि छांगुर बाबा को ऐसी सजा मिलेगी जो देश के लिए एक उदाहरण बनेगी.

calender
11 July 2025, 01:23 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag