score Card

महिला की तस्वीर से बनाई अश्लील सामग्री, आरोपी ने कमाए ₹10 लाख, पुलिस ने किया गिरफ्तार

असम के तिनसुकिया में एक युवक ने महिला की तस्वीरों को AI की मदद से अश्लील वीडियो में बदलकर ऑनलाइन प्रसारित किया और करीब ₹10 लाख कमाए. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और सोशल मीडिया पर सतर्कता बरतने की अपील की है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

असम के तिनसुकिया ज़िले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति को महिला की छेड़छाड़ की गई तस्वीरों का इस्तेमाल कर कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) की मदद से अश्लील सामग्री बनाने और उसे इंटरनेट पर फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. यह कार्रवाई पीड़िता की शिकायत के बाद की गई.

फिल्म अभिनेता के साथ वायरल हुई थी पीड़िता की तस्वीर

डिब्रूगढ़ के कार्यवाहक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सिजल अग्रवाल ने जानकारी दी कि पीड़िता ने शनिवार को पुलिस से संपर्क किया जब उसे पता चला कि उसकी एडिट की गई तस्वीरें और वीडियो ऑनलाइन प्रसारित हो रहे हैं. बताया जा रहा है कि पीड़िता की एक तस्वीर एक वयस्क फिल्म अभिनेता के साथ वायरल हुई थी, जिसमें झूठा दावा किया गया था कि वह अमेरिका में अडल्ट फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ गई है.

शिकायत की जांच करते हुए पुलिस ने एक इंस्टाग्राम पेज को ट्रेस किया, जहां से आरोपी तक पहुंचा गया. आरोपी ने महिला की तस्वीरों का उपयोग कर AI सॉफ्टवेयर से कई अश्लील वीडियो तैयार किए थे. पुलिस के अनुसार, दोनों पहले से एक-दूसरे को जानते थे और आरोपी ने निजी कारणों से यह कृत्य किया.

आरोपी ने वीडियो के जरिए आर्थिक लाभ कमाया

जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी ने इन अश्लील वीडियो से आर्थिक लाभ भी कमाया. उसने एक सब्सक्रिप्शन लिंक के ज़रिए लगभग ₹10 लाख की कमाई की थी. शुरुआत में इसे केवल उत्पीड़न माना जा रहा था, लेकिन जब कमाई का पहलू सामने आया, तो मामला गंभीर अपराध में बदल गया.

आरोपी पेशे से मैकेनिकल इंजीनियर है और उसे शनिवार रात को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने उसके पास से मोबाइल, लैपटॉप और अन्य डिजिटल उपकरण ज़ब्त किए हैं. जांच में डिजिटल साक्ष्य इकट्ठा करने के लिए विभिन्न एजेंसियों की सहायता ली जा रही है.

calender
13 July 2025, 06:00 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag