score Card

दिल्ली में अभिनेत्री हुमा कुरैशी के चचेरे भाई की हत्या, पार्किंग को लेकर हुआ था झगड़ा

दिल्ली के निज़ामुद्दीन में बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी के चचेरे भाई आसिफ कुरैशी की पार्किंग विवाद में हत्या कर दी गई. आसिफ पर धारदार हथियारों से हमला किया गया, जिससे उनकी मौत हो गई. पत्नी ने पड़ोसियों पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी के चचेरे भाई आसिफ कुरैशी की दिल्ली के निज़ामुद्दीन इलाके में बेरहमी से हत्या कर दी गई. यह दर्दनाक घटना गुरुवार देर रात लगभग 11 बजे जंगपुरा भोगल लेन में हुई, जहां मामूली पार्किंग विवाद ने हिंसक रूप ले लिया.

पार्किंग को लेकर हुआ झगड़ा

पुलिस के अनुसार, आसिफ कुरैशी के घर के मुख्य द्वार के सामने एक दोपहिया वाहन खड़ा था. इस पर आपत्ति जताने पर आसिफ की कुछ लोगों से बहस हो गई. विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने आसिफ पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया. गंभीर रूप से घायल आसिफ को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पहले से था विवाद

आसिफ की पत्नी साइनाज कुरैशी ने बताया कि यह विवाद नया नहीं था. उनके अनुसार, इसी वाहन को लेकर पहले भी आरोपियों से बहस हो चुकी थी. गुरुवार को जब आसिफ काम से लौटे तो देखा कि फिर से वही वाहन घर के बाहर खड़ा है. उन्होंने गाड़ी हटाने को कहा, मगर बात इतनी बढ़ गई कि पड़ोसियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी और फिर अचानक हमला कर दिया.

न्याय की मांग में जुटा परिवार

साइनाज और आसिफ के अन्य परिजनों का आरोप है कि मामूली बात को लेकर बेहद बेरहमी से आसिफ की जान ली गई. उनका कहना है कि इस हमले की योजना पहले से बनाई गई थी. परिवार ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है. साथ ही, पीड़िता के रिश्तेदारों ने पुलिस पर कार्रवाई में देरी का भी आरोप लगाया है.

पुलिस ने दर्ज किया मामला

घटना के बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है. सीसीटीवी फुटेज और आसपास के चश्मदीदों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं. पुलिस का कहना है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

calender
08 August 2025, 07:19 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag