score Card

हरियाणा में CET परीक्षा को लेकर प्रशासन अलर्ट, स्कूल बंद, परीक्षा केंद्रों पर धारा 163 लागू

हरियाणा सरकार ने आगामी 26 और 27 जुलाई, 2025 को आयोजित होने वाली कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) के मद्देनजर पूरे राज्य में व्यापक तैयारी की है. परीक्षा की निष्पक्षता और सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए 26 जुलाई को सभी स्कूलों को बंद रखने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. इसके अलावा, परीक्षा केंद्रों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और कई सख्त नियम लागू किए गए हैं.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

हरियाणा सरकार ने 26 और 27 जुलाई, 2025 को होने वाली कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) के सुचारू और निष्पक्ष आयोजन को लेकर बड़ी घोषणा की है. राज्य सरकार ने 26 जुलाई को सभी स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया है. इसके साथ ही, परीक्षा केंद्रों के आसपास के इलाकों में भी विशेष सुरक्षा और यातायात संबंधी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.

CET परीक्षा में इस बार लगभग 13.48 लाख अभ्यर्थी शामिल होने वाले हैं, जिसके लिए प्रदेशभर में कुल 834 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा के सफल आयोजन को सुनिश्चित करने के लिए प्रशासनिक और सुरक्षा एजेंसियां मुस्तैद हो चुकी हैं.

परीक्षा के दिन स्कूल रहेंगे बंद

हरियाणा सरकार ने शनिवार, 26 जुलाई को CET परीक्षा के कारण राज्यभर के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है. यह कदम अभ्यर्थियों की सुविधा और परीक्षा के शांतिपूर्ण संचालन को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है.

DGP ने दिए सख्त दिशा-निर्देश

हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (DGP) शत्रुजीत कपूर ने सभी जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को निष्पक्ष परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए जरूरी निर्देश दिए हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, BNSS 2023 की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू की जाएगी, जो सभी परीक्षा केंद्रों के 500 मीटर के दायरे में प्रभावी रहेगी.

पार्किंग और दुकानें रहेंगी बंद

पुलिस विभाग के अनुसार, परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में किसी भी प्रकार के वाहनों की पार्किंग प्रतिबंधित रहेगी. साथ ही, परीक्षा के दिन केंद्रों के आसपास की फोटोकॉपी और प्रिंटिंग की दुकानें भी बंद रहेंगी. इससे किसी भी प्रकार की अनुचित गतिविधियों को रोका जा सकेगा.

DGP की जनता से अपील

DGP शत्रुजीत कपूर ने उम्मीदवारों, उनके अभिभावकों और स्थानीय नागरिकों से अपील की है कि वे पुलिस के साथ सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी ‘112’ हेल्पलाइन या नजदीकी पुलिस स्टेशन पर तुरंत दें.

मुख्यमंत्री ने की व्यवस्था की समीक्षा

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने CET परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा की है. उन्होंने आम नागरिकों से अपील की है कि वे 26 और 27 जुलाई को अनावश्यक यात्रा से बचें और राज्य में यातायात को सुचारू बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें.

परीक्षा का प्रारूप

CET परीक्षा का आयोजन हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) द्वारा "ग्रुप-सी" पदों की भर्ती के लिए किया जा रहा है. परीक्षा में कुल 100 प्रश्न होंगे और यह 100 अंकों की होगी. परीक्षा की अवधि 1 घंटा 45 मिनट निर्धारित की गई है.

calender
25 July 2025, 02:59 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag