score Card

MBBS के बाद अब कोलकाता में इंजीनियरिंग की छात्रा से दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी क्लासमेट को किया गिरफ्तार

Kolkata engineering student rape case ​​​​​​​: कोलकाता के एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्रा ने अपने ही सहपाठी पर बलात्कार का आरोप लगाया है. आरोप है कि आरोपी ने छात्रा को नशीला पेय पिलाकर बेहोश किया और दुष्कर्म किया. पुलिस ने आरोपी को आनंदपुर से गिरफ्तार कर लिया है और उसे 22 अक्टूबर तक हिरासत में भेजा गया है. यह घटना दुर्गापुर गैंगरेप केस के कुछ ही दिन बाद सामने आई है, जिससे राज्य में आक्रोश है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

Kolkata engineering student rape case : पश्चिम बंगाल में महिला सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता उस समय और गहरी हो गई जब कोलकाता के एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज की द्वितीय वर्ष की छात्रा के साथ बलात्कार का मामला सामने आया. यह घटना ऐसे समय में हुई है जब राज्य पहले ही दुर्गापुर मेडिकल कॉलेज की छात्रा के साथ गैंगरेप के मामले से उबर नहीं पाया था. पीड़िता की शिकायत पर आरोपी युवक, जो उसका सहपाठी था, को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी कोलकाता के दक्षिणी हिस्से में स्थित आनंदपुर इलाके से की गई.

नशीला पेय पिलाकर किया दुष्कर्म
पुलिस के अनुसार, पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि वह आनंदपुर इलाके में किराए के एक फ्लैट में रहती है. इसी दौरान आरोपी छात्र, जो उसी कॉलेज में पढ़ता है और क्लासमेट भी है, उसके फ्लैट पर आया. आरोपी ने पीड़िता को पेय पदार्थ में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया, जिससे वह कुछ ही देर में बेहोश हो गई. छात्रा के अनुसार, जब वह होश में आई तो उसे अहसास हुआ कि उसके साथ बलात्कार किया गया है. इस अमानवीय कृत्य ने छात्रा को मानसिक और शारीरिक रूप से तोड़ दिया.

शिकायत के बाद पुलिस ने की कार्रवाई

जैसे ही छात्रा ने होश में आने के बाद पुलिस से संपर्क किया, आनंदपुर थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए केस दर्ज किया और आरोपी की तलाश शुरू कर दी. जांच में सामने आया कि घटना के बाद आरोपी युवक कुछ दिनों तक फरार रहा, लेकिन जैसे ही वह आनंदपुर स्थित अपने घर लौटा, पुलिस ने उसे धर दबोचा. पुलिस ने उसे अदालत में पेश किया, जहां से उसे 22 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. अधिकारी ने कहा कि इस मामले में जल्द ही ठोस सबूतों के आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगी.

महिला सुरक्षा पर फिर उठे सवाल
इस घटना ने एक बार फिर राज्य की कानून व्यवस्था और महिला सुरक्षा की स्थिति पर गंभीर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है. हाल ही में दुर्गापुर की एक मेडिकल छात्रा के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया था, जिससे राज्यभर में आक्रोश फैला था. अब राजधानी कोलकाता में इस तरह की वारदात होना दर्शाता है कि कॉलेज और छात्रावास जैसी जगहें भी अब सुरक्षित नहीं रह गई हैं. प्रशासन को इस दिशा में अधिक ठोस और निर्णायक कदम उठाने की जरूरत है.

पीड़िता की निजता की रक्षा में जुटी पुलिस
पुलिस ने इस संवेदनशील मामले में पीड़िता की निजता को सर्वोपरि रखते हुए उसके नाम और उसके गृह राज्य की जानकारी सार्वजनिक नहीं की है. साथ ही इस बात की पुष्टि की गई है कि मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है और तकनीकी सबूतों के साथ-साथ फॉरेंसिक जांच पर भी ज़ोर दिया जा रहा है. अधिकारियों का मानना है कि जल्द ही इस पूरे मामले में सच सामने लाया जा सकेगा.

calender
15 October 2025, 06:28 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag