आईपीएल मैच के बाद दिल्ली में तूफान और बारिश ने मचाई तबाही, इन इलाकों में डायवर्ट किया गया ट्रैफिक
दिल्ली में रविवार को आईपीएल मैच और तेज बारिश के चलते भारी ट्रैफिक जाम और जलभराव की स्थिति बनी रही. अरुण जेटली स्टेडियम के आसपास ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया गया, जबकि कई अंडरपास और मार्ग जलभराव से प्रभावित हुए. दिल्ली एयरपोर्ट पर भी उड़ानें प्रभावित हुईं. तेज हवाओं से पेड़ व खंभे गिरे और राजधानी का तापमान गिरा. ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से सार्वजनिक परिवहन अपनाने और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की अपील की.

दिल्ली यातायात पुलिस ने रविवार को अरुण जेटली स्टेडियम में आईपीएल मैच और भारी बारिश के कारण हुए जलभराव से उत्पन्न यातायात जाम को देखते हुए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की. एडवाइजरी में कहा गया है कि सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल मैच के कारण 25 मई को शाम 5:30 बजे से आधी रात तक फिरोज शाह कोटला स्टेडियम के आसपास यातायात प्रभावित रहेगा.
इन हिस्सों में ज्यादा ट्रैफिक
प्रभावित हिस्सों में बहादुरशाह जफर मार्ग, जेएलएन मार्ग और आसफ अली रोड शामिल हैं. एडवाइजरी के अनुसार, बसों सहित भारी वाहनों को दरियागंज से बहादुरशाह जफर मार्ग और गुरु नानक चौक से आसफ अली रोड तक जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
इसमें कहा गया है कि स्टेडियम की ओर जाने वाले लोगों को भीड़भाड़ से बचने के लिए सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करना चाहिए. इसने यात्रियों को भारी बारिश के कारण जलभराव के कारण यातायात में व्यवधान की भी चेतावनी दी. "परिणामस्वरूप, जलभराव के कारण आज़ाद मार्केट अंडरपास पर दोनों दिशाओं में यातायात प्रतिबंधित है, आज़ाद मार्केट से प्रताप नगर की ओर और इसके विपरीत. डायवर्जन लागू किया गया है,"
कहां-कहां हुआ डायवर्जन?
रानी झांसी रोड से आने वाले वाहनों को बर्फ खाना की ओर मोड़ दिया गया है. बर्फ खाना से आने वाले वाहनों को पुल मिठाई और ईदगाह की ओर मोड़ दिया गया है. पुल मिठाई से यातायात को बर्फ खाना और रानी झांसी रोड की ओर भेजा जा रहा है, जबकि वीर बंदा बैरागी मार्ग से वाहनों को पुराने रोहतक रोड की ओर मोड़ दिया गया है.
एक अन्य अलर्ट के अनुसार, जलभराव और लोक निर्माण विभाग द्वारा किए जा रहे सड़क मरम्मत कार्य के कारण रोहतक रोड पर दोनों मार्गों - राजधानी पार्क से मुंडका की ओर और मुंडका से मुंडका की ओर - पर यातायात प्रभावित है.
जीटीके रोड पर विक्रम बत्रा फ्लाईओवर से आज़ादपुर की ओर जाने वाले मार्ग पर जहांगीरपुरी मेट्रो स्टेशन के पास जलभराव के कारण यातायात बाधित होने की खबर है. पुलिस ने वाहन चालकों से अनुरोध किया है कि वे इस मार्ग से बचें और वैकल्पिक मार्ग अपनाएं.
दिल्ली का मौसम
दिल्ली में शनिवार रात और रविवार सुबह बारिश हुई. इससे जलभराव हो गया और हवाई यातायात बाधित हुआ. तेज हवाओं के कारण पेड़ और बिजली के खंभे भी उखड़ गए. भारतीय मौसम विभाग ने बताया कि सफदरजंग स्थित शहर के प्राथमिक मौसम केंद्र ने छह घंटों में 82 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने और 81.2 मिमी बारिश दर्ज की.
इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 17 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों सहित 49 उड़ानों को डायवर्ट किया गया. हवाई अड्डे के टर्मिनल 3 पर जलभराव हो गया. 180 उड़ानें विलंबित हुईं और कुछ रद्द कर दी गईं. पालम में 72 किमी प्रति घंटे, प्रगति मैदान में 76 किमी प्रति घंटे और जाफरपुर में 61 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं. तूफ़ान के कारण राजधानी का तापमान गिर गया है.


