score Card

Aligarh News: सुबह रखा करवाचौथ का व्रत, आधी रात को 30 लाख के गहने लेकर हुई फरार यें 12 लुटेरी दुल्हनें

Aligarh News: अलीगढ़ के एक गांव में शादी की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं, जब नई-नवेली दुल्हनें, जो दिनभर प्यार और अपनापन बिखेरती रहीं, करवाचौथ की रात एक बड़ा गेम खेल गईं. उन्होंने पूरे परिवार को नशीला खाना खिलाया और लाखों की नकदी व कीमती जेवरात लेकर रफूचक्कर हो गईं. एक साथ बारह घरों की खुशियां चकनाचूर हो गईं. हैरानी की बात ये कि जिन बिचौलियों ने ये शादियां करवाईं, उनके फोन भी अब स्वीच ऑफ हैं.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Aligarh News: करवाचौथ की रात जब पूरे देश में सुहागिनें अपने पतियों की लंबी उम्र की कामना करते हुए व्रत रख रही थीं, वहीं अलीगढ़ के सासनी गेट इलाके में एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया जिसने सबको झकझोर कर रख दिया. 12 परिवारों की नई-नई आई दुल्हनों ने इस पावन त्योहार का फायदा उठाते हुए नशीला खाना खिलाकर, अपने पति की आरती उतारकर और छलनी में चांद दिखाकर लाखों की नकदी और जेवर लेकर रातों-रात फरार हो गईं. इस घटना ने भरोसे और रिश्तों की जड़ों को हिला कर रख दिया है.

पुलिस ने इस मामले को एक संगठित ग्रुप की साजिश बताया है, जिसमें बिहार और झारखंड से लाई गई लड़कियों को दलालों ने घरों में ब्याह करवा कर ठगी का खेल रचा. इस जाल में 30 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति के गायब होने का खुलासा हुआ है.

पूरा मामला

जांच में पता चला कि सभी दुल्हनें शादी के बाद घरवालों का दिल जीतकर उनकी पूरी श्रद्धा-भाव पा चुकी थीं. कई तो सास के साथ मंदिर तक जाती थीं. वहीं कुछ पति के साथ खेतों तक साथ जाती थीं. करवाचौथ का व्रत भी सभी ने बड़े प्यार से रखा और घर को सजाया. लेकिन जब रात में व्रत खोलने का समय आया, तो उन्होंने ऐसा कदम उठाया जिससे किसी को शक तक नहीं हुआ. दुल्हनों ने खुद जो खाना बनाया उसमें नशीला पदार्थ मिला दी. खाने के बाद जब परिवार के सभी सदस्य जब बेहोश हो गए, तो दुल्हनों ने अपनी बैग पैक किया और फरार हो गईं. सुबह जब सब होश में आए तो अलमारी और लॉकर खाली थे.

दलालों का खेल और जांच

बताया जा रहा है कि इस पूरे रैकेट के पीछे दलालों का नेटवर्क है, जो बिहार और झारखंड की गरीब लेकिन संस्कारी लड़कियों को यूपी के घरों में ब्याहते थे. 80 हजार से डेढ़ लाख रुपये तक की राशि ले कर ये दलाल लड़कियों को परिवारों तक पहुंचाते थे. हालांकि जब लड़कियां भागीं, तो उनके संपर्क नंबर बंद मिलें या किसी और के नंबर थे. इससे स्पष्ट होता है कि यह एक सुनियोजित ठगी का जाल था.

 परिवारों से लाख रुपये से अधिक की ठगी

पुलिस ने जांच में खुलासा किया कि ये 12 दुल्हनें मिलकर करीब 30 लाख रुपये की ठगी कर गईं. इसमें नकदी, सोने-चांदी के जेवर, मोबाइल फोन और दहेज की रकम शामिल है. एक पीड़ित ने बताया कि शादी को 10 दिन भी नहीं हुए थे, हमने सब कुछ बड़े प्यार से किया. करवाचौथ पर पूजा की, लेकिन सुबह सब कुछ लुटा हुआ मिला.

पुलिस की जांच टीम

सासनी गेट थाने में दर्ज शिकायतों के बाद पुलिस ने इसे संगठित गिरोह की करतूत माना है. एएसपी मयंक पाठक ने बताया कि यह गिरोह बिहार, झारखंड और पश्चिमी यूपी में सक्रिय है. चार एफआईआर दर्ज हैं और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित कर दी गई हैं. बिहार और झारखंड के जिलों में संपर्क साधा जा रहा है. साथ ही दलालों के फोटो और डॉक्यूमेंट जुटाए जा रहे हैं.

जांच एजेंसियों के अनुसार यह कोई नया मामला नहीं है. गिरोह गरीब इलाकों की लड़कियों को बहला-फुसला कर शादी में भेजता है. दुल्हनें कुछ दिन परिवार में रहती हैं, फिर भरोसा जीतकर जेवर नकदी लेकर भाग जाती हैं. यह रैकेट खासकर उन इलाकों में सक्रिय है जहां लड़कियों की संख्या कम होती है और बुजुर्ग या गरीब पुरुषों को शादी में समस्या आती है. पुलिस का कहना है कि यह गिरोह पहले भी कई जिलों में ऐसी वारदात कर चुका है.

करवाचौथ की रात बनी परिवारों की यादों में जहर

जिस रात को ये परिवार खुशियों के त्योहार की तरह मनाने वाले थे, वही रात उनके लिए कड़वी याद बन गई. गांव की गलियों में चर्चा है कि सब कुछ इतनी सफाई से हुआ कि किसी को भनक तक नहीं लगी. कोई लड़ाई-झगड़ा नहीं हुआ, सिर्फ अचानक सब गायब थे.

calender
13 October 2025, 12:19 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag