score Card

थोड़ी देर की बारिश में फिर फेल हुए भाजपा के चारों इंजन, डूबी दिल्ली- AAP

दिल्ली में हल्की बारिश से ही भारी जलभराव हुआ, AAP ने भाजपा की 4 इंजन वाली सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए खराब प्रबंधन, भ्रष्टाचार और जनहानि पर सवाल उठाए; पटपड़गंज, एम्स, संगम विहार समेत कई इलाकों की हालत बदतर बताई गई.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

दिल्ली एक बार फिर डूब गई. शुक्रवार को कुछ देर ही बारिश हुई, लेकिन भाजपा के चारों इंजन इसे भी संभाल नहीं पाए और फेल हो गए. आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज दिल्ली विधानसभा सभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी समेत अन्य नेताओं ने पटपड़गंज, संगम बिहार, लक्ष्मी नगर, एम्स, गीता कॉलोनी, संजय झील, साउथ दिल्ली, एमबी रोड समेत दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में हुए जलभराव का वीडियो साझा कर भाजपा सरकार को जमकर घेरा. AAP ने भाजपा से अनुरोध करते हुए कहा कि जब दिल्ली का यही हाल रखना है तो भाजपा अपने चारों इंजन कबाड़ी को बेचकर 4 नांव खरीद ले. भाजपा की दी गई इन सुविधाओं का दिल्लीवाले अकेले क्यों मज़ा लें?

भाजपा ने पूरे पटपड़गंज को ही स्वीमिंग पूल बना दिया है

सौरभ भारद्वाज ने बारिश के बाद हुए जलभराव पर भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि बारिश से संजय झील का भी बहुत अच्छा हाल है. संजय झील के आसपास का कई किलोमीटर का एरिया झील में तब्दील हो गया है. भाजपा ने आते ही दिल्ली में झीलों की संख्या बढ़ा दी है. भाजपा की सरकार बहुत मेहनत कर रही है. दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर झीलों को बढ़ा रही है. मनीष सिसोदिया पटपड़गंज में सिर्फ स्कूल और दो-तीन स्वीमिंग पूल ही बनवा पाए, लेकिन अब जो भाजपा सरकार आई है, उसने पूरे हाइवे पर ही स्वीमिंग पूल बना दिया है और दिल्लीवालों से कह रही है कि तैरो, कितना तैर सकते हो? सीएम रेखा गुप्ता रोजगार के नए साधन उपलब्ध करा रही हैं. भाजपा ने पूरे पटपड़गंज को ही स्वीमिंग पूल बना दिया है.

अब एलजी किसी के पास नहीं गए

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जब पुराने मकानों की नींव के पास पानी जमा रहेगा तो उसकी नींव कमजोर हो जाएगी. बसंत कुंज के अंदर दीवार गिरी, उसमें दो बच्चे मर गए. निजामुद्दीन के पास छत गिरी, उसमें 7 लोग मर गए. बदरपुर में मीठापुर के पास एक दीवार गिरी, उसमें 7 लोग मारे गए. कालकाजी में पेड़ गिरने से 1 की मौत हुई. एक जगह खंभा गिरने से दो लोग मर गए. रक्षा बंधन के दिन सीवर खुला था, उसमें गिरकर ढाई साल का बच्चा मर गया. इस मानसून में अब तक दिल्ली में बारिश के कारण 35 से 40 लोगों की मौत हो चुकी है. सौरभ भारद्वाज ने आम आदमी पार्टी के दौरान राजेंद्र नगर में हुए एक हादसे में तीन छात्रों की मौत का जिक्र करते हुए कहा कि यह घटना दुखद थी, गलत था, नहीं होनी चाहिए था, लेकिन विपक्ष में बैठी भाजपा ने सिर पर आसमान उठा लिया था. एलजी भी वहां गए थे, लेकिन अब एलजी किसी के पास नहीं गए. क्या अब लोग नहीं मर रहे है?

सौरभ भारद्वाज ने पटपड़गंज के एनएच 24 की एक वीडियो एक्स पर साझा कर कहा कि यह वीडियो दिल्ली की पटपरगंज के रोड का है. भाजपा की चार इंजन की सरकार ने अब तो झूठे दावे करने भी बंद कर दिए हैं. सोच रहे हैं कि बारिश का मौसम खत्म हो और बला टलें. दिल्ली वाले सोच रहे हैं कि आने वाले समय में ये भाजपा सरकार दिल्ली को हर क्षेत्र में पीछे धकेल देगी. मेरा दिल्ली की सीएम से सवाल है कि क्या डिसिल्टिंग में भ्रष्टाचार हुआ है? आप डिसिल्टिंग के काम की थर्ड पार्टी ऑडिट से क्यों भाग रहे हैं ? अगर डिसिल्टिंग हुई है, नलों से गाद निकाली गई है, ठेकेदारों को सही पेमेंट हुई है तो ऑडिट से क्या डर है?

4 इंजन वाली सरकार ने दिल्ली को डुबोकर रख दिया

उधर, आप की वरिष्ठ नेता व दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने भी पटपड़गंज में हुए जलभराव का वीडियो साझा कर कहा कि पटपड़गंज का हाल देखिए. कुछ देर की बारिश में ही दिल्ली की सड़कें और गलियां दरिया बन रही हैं. 6 महीने में ही भाजपा की 4-इंजन की सरकार ने दिल्ली को डुबोकर रख दिया है. क्या यही है मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का “प्रॉपर मैनेजमेंट”? इसी तरह उन्होंने लक्ष्मी नगर, एम्स, गीता कॉलोनी, संजय झील सहित दिल्ली के विभिन्न इलाकों में हुए जलभराव का वीडियो साझा कर भाजपा की चार इंजन वाली सरकार को आड़े हाथों लिया.

दिल्लीवासियों को हरदिन नया चैलेंज दे रही बीजेपी

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में हुए जगह जगह जलभराव की वीडियो साझा कर भाजपा पर हमला बोला. पार्टी ने कहा कि साउथ दिल्ली में थोड़ा वेनिस जैसा माहौल है. अब इसका क्रेडिट लेने भाजपा के मंत्री नहीं आयेंगे. पार्टी ने संगम बिहार में हुए जल भराव की वीडियो साझा किया, जिसमें सड़क पर घुटने से ज्यादा पानी भरा हुआ है और वाहन पानी में फंसे हुए हैं. पार्टी ने कहा कि अगर संगम बिहार जा रहे हैं तो लाइफ जैकेट लेकर जाएं. क्या पता कब जरूरत पड़ जाए? यह भाजपा के चार इंजनों वाली दिल्ली है, यहां तो ऐसे ही चलेगा. एमबी रोड पर भी भारी जल भराव हो गया. ‘‘आप’’ ने इसकी वीडियो साझा कर कहा कि जरा सी बारिश और एमबी रोड एमबी रिवर बन गया. तीन से चार फिट तक जल भराव साफ देखा जा सकता है. भाजपा मानो हर दिन दिल्लीवासियों को नया चौलेंज दे रही हो कि अब ये पार करके दिखा.

calender
29 August 2025, 07:28 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag