score Card

गोलियों की तहड़तड़ाहट से गूंजी अंबाला कोर्ट, काली कार में सवार बदमाशों ने आरोपी पर की ताबड़तोड़ फायरिंग

हरियाणा की अंबाला कोर्ट शनिवार को गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठी. कोर्ट परिसर में बदमाशों ने घुसकर सुनवाई के लिए कोर्ट आए एक आरोपी पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. बदमाश फायरिंग करने के बाद मौके से फरार हो गए. घटना के बाद सीआईडी ​​और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, जिसके बाद क्राइम ब्रांच की टीमों को भी बुलाया गया, जिन्होंने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. 

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

हरियाणा की अंबाला कोर्ट शनिवार को गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठी. कोर्ट परिसर में बदमाशों ने घुसकर सुनवाई के लिए कोर्ट आए एक आरोपी पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. बदमाश फायरिंग करने के बाद मौके से फरार हो गए. इस घटना के बाद कोर्ट परिसर सहम गया. वकील तरह-तरह की बातें करते नजर आए. जानकारी के अनुसार, बदमाश काले रंग की कार में सवार होकर आए थे और उन्होंने कई फायरिंग की.

घटना के बाद सीआईडी ​​और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, जिसके बाद क्राइम ब्रांच की टीमों को भी बुलाया गया, जिन्होंने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. 

कोई हताहत नहीं

पुलिस के अनुसार, उन्हें मौके से दो खोखे और एक सिक्का बरामद हुआ है और इस गोलीबारी की घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. फिलहाल पुलिस जांच कर अपराधियों की पहचान कर उन्हें पकड़ने की कोशिश कर रही है.

कोर्ट परिसर के जिस गेट पर यह फायरिंग हुई, उसके पास कोर्ट का एक निजी चौकीदार खड़ा था. उसने वहां का पूरा नजारा देखा. रंजीत नाम के इस चश्मदीद ने बताया कि वह गेट पर खड़ा था, तभी एक कार से दो युवक उतरे, जिनके हाथ में पिस्तौल थी और उन्होंने एक के बाद एक तीन राउंड फायरिंग की. वह उन्हें रोकता रहा, लेकिन वे नहीं रुके और फायरिंग करने के बाद वे घटनास्थल से फरार हो गए.

calender
01 March 2025, 02:34 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag