score Card

पंजाब में आपदा के बीच सेवा की मिसाल, आम आदमी पार्टी यूथ और महिला विंग बाढ़ राहत में सबसे आगे

पंजाब में बाढ़ प्रभावित इलाकों में आम आदमी पार्टी की यूथ और महिला विंग सक्रिय रूप से राहत कार्य कर रही हैं. नाभा से पठानकोट तक कार्यकर्ता भोजन, दवाइयां और आवश्यक सामग्री पहुंचा रहे हैं. मुख्यमंत्री भगवंत मान की सरकार ने बचाव कार्यों को प्राथमिकता दी है. यह साबित करता है कि राजनीति सिर्फ सत्ता नहीं, बल्कि इंसानियत की सेवा भी है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

AAP relief work: पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत कार्यों को नई गति देने के लिए आम आदमी पार्टी की यूथ विंग और महिला विंग लगातार ज़मीनी स्तर पर सक्रिय हैं. नाभा से लेकर पठानकोट और गुरदासपुर तक, राहत सामग्री से भरे वाहन लेकर पार्टी के कार्यकर्ता लोगों तक पहुंच रहे हैं. यह सिर्फ़ राजनीतिक प्रतिबद्धता नहीं बल्कि पंजाबियत की असली ताकत है, एक-दूसरे के दुख में साथ खड़े होना.

समाज सेवा का माध्यम है राजनीति

यूथ क्लब के नौजवान सदस्य कंधों पर बोरे उठाकर राहत सामग्री गांव-गांव पहुंचा रहे हैं, वहीं महिला विंग की कार्यकर्ता बाढ़ पीड़ित परिवारों के बीच जाकर महिलाओं और बच्चों की विशेष ज़रूरतों का ध्यान रख रही हैं. यह दृश्य न सिर्फ़ मानवीय सेवा का प्रतीक है बल्कि यह दिखाता है कि राजनीति सिर्फ सत्ता तक सीमित नहीं, बल्कि समाज की सेवा का माध्यम भी हो सकती है.

मुख्यमंत्री भगवंत मान की सरकार ने राहत और बचाव कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है. मान सरकार ने प्रशासन से लेकर पूरी कैबिनेट को फील्ड पर उतारकर यह संदेश दिया है कि पंजाब अकेला नहीं है, सरकार और समाज मिलकर हर संकट का सामना करेंगे.

AAP कभी अकेला नहीं छोड़ेगी

राहत कार्यों में यूथ और महिला विंग की यह भागीदारी इस बात की गवाही है कि आम आदमी पार्टी पंजाब के युवाओं और महिलाओं को सिर्फ़ मंच नहीं देती, बल्कि उन्हें सामाजिक बदलाव का वाहक भी बनाती है. बाढ़ प्रभावित इलाकों में उनकी मौजूदगी ने पीड़ित परिवारों को यह भरोसा दिलाया है कि पंजाब की जनता अपने लोगों को कभी अकेला नहीं छोड़ेगी.

इंसानियत की सेवा पहले

यह आपदा एक अवसर भी बन गई है, पंजाब की सामूहिक चेतना को और मजबूत करने का. मान सरकार और आम आदमी पार्टी की टीमों ने यह साबित किया है कि जब भी पंजाब पर संकट आता है, तो राजनीति से ऊपर उठकर इंसानियत की सेवा पहले होती है.

calender
30 August 2025, 08:34 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag