नोएडा में बेकाबू डिफेंडर SUV ने मचाई तबाही, 5 गाड़ियों और एक बाइक को मारी टक्कर, आरोपी गिरफ्तार

Noida Defender SUV Accident: नोएडा के सेक्टर-129 में गुलशन मॉल तिराहे पर अचानक हड़कंप मच गया, जब एक बेकाबू डिफेंडर SUV ने पांच कारों और एक मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी. वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हो गई लेकिन सौभाग्य से कोई हताहत नहीं हुआ. लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया और ड्राइवर को हिरासत में लेकर जांच शुरू हो गई.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Noida Defender SUV Accident: उत्तर प्रदेश के नोएडा में सेक्टर-129 स्थित गुलशन मॉल तिराहे पर अचानक अफरा-तफरी मच गई जब एक बेकाबू डिफेंडर SUV ने सड़क पर खड़ी पांच चारपहिया वाहनों और एक मोटरसाइकिल को जबरदस्त टक्कर मार दी. हादसे में वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए लेकिन गनीमत रही कि किसी की जान नहीं गई. घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और घायलों की मदद के लिए आगे आए. पुलिस ने डिफेंडर के ड्राइवर को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है.

कैसे बेकाबू डिफेंडर ने मारी कई वाहनों को टक्कर? 

यह दर्दनाक घटना नोएडा के व्यस्त इलाके सेक्टर-129 के गुलशन मॉल तिराहे के पास घटी. वहां मौजूद लोगों के अनुसार डिफेंडर SUV अचानक तेज रफ्तार में आई और पांच कारों व एक मोटरसाइकिल को रौंदती चली गई. हादसे में सभी वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं. हादसे के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी ड्राइवर सूनित को हिरासत में ले लिया गया. पुलिस ने वाहन को जब्त कर एक्सप्रेसवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है. अब यह जांच की जा रही है कि ड्राइवर शराब के नशे में था या नहीं. इसके लिए उसका मेडिकलजांच कराया जा रहा है.

पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना 

यह पहली बार नहीं है जब नोएडा की सड़कों पर तेज रफ्तार SUV ने कोहराम मचाया हो. इस साल की शुरुआत में नोएडा फेज-1 इलाके में एक थार SUV ने कई गाड़ियों को टक्कर मार दी थी. ड्राइवर सचिन लोहिया ने गलत साइड से गाड़ी चलाई और टक्कर मारने के बाद मौके से फरार हो गया था. बताया गया था कि वह नोएडा अपने वाहन में एक्सेसरीज लगवाने आया था.

पुलिस की सतर्कता और लोगों की सजगता

नोएडा की सड़कों पर बढ़ती तेज रफ्तार और लापरवाही भरी ड्राइविंग चिंता का विषय बनती जा रही है. हालांकि इस मामले में किसी की जान नहीं गई लेकिन इस तरह की घटनाएं भविष्य के लिए बड़ा खतरा हैं. पुलिस ने इस मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और अब यह देखना होगा कि जांच के बाद कौन-कौन से तथ्य सामने आते हैं.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag