score Card

कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर आंध्र प्रदेश की सरकार अलर्ट, बुजुर्ग और गर्भवती महिलाओं को घर में रहने की दी हिदायत

कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए आंध्र प्रदेश सरकार ने एहतियातन एक नई एडवाइजरी जारी की है. इसमें बुजुर्गों (60 वर्ष से अधिक आयु) और गर्भवती महिलाओं को विशेष रूप से घर के अंदर रहने की सख्त सलाह दी गई है. सरकार का उद्देश्य है कि संक्रमण का फैलाव रोका जा सके और पहले जैसी गंभीर स्थिति दोबारा न बने.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

देश में कोविड-19 के मामलों में फिर से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. इसी को देखते हुए आंध्र प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर सख्त एडवाइजरी जारी की है. खासकर बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं को संक्रमण से बचाने के लिए घर के अंदर ही रहने की कड़ी सलाह दी गई है. सरकार का उद्देश्य है कि कोरोना का संक्रमण तेज़ी से ना फैले और पिछले हालात दोबारा ना बनें.

राज्य सरकार ने सामाजिक समारोह, पार्टियों और अन्य भीड़भाड़ वाले आयोजनों को टालने की हिदायत दी है. साथ ही रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, एयरपोर्ट जैसे सार्वजनिक स्थानों पर कोविड-19 की गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने को कहा गया है ताकि संक्रमण की संभावना को कम किया जा सके.

बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष सावधानियां

आंध्र प्रदेश सरकार ने बुजुर्गों (60 वर्ष से ऊपर) और गर्भवती महिलाओं को घर में रहने की सख्त सलाह दी है. कोविड के संक्रमण से ये वर्ग सबसे ज्यादा प्रभावित हो सकता है इसलिए उनकी सुरक्षा प्राथमिकता है. साथ ही सभी से हाथ धोने, खांसते या छींकते समय मुंह ढकने और चेहरे को छूने से बचने जैसे जरूरी स्वास्थ्य नियमों का पालन करने को कहा गया है.

मास्क पहनना अनिवार्य

खास तौर पर भीड़भाड़ वाले या हवादार न होने वाले स्थानों पर मास्क पहनना आवश्यक है. इससे वायरस के फैलाव को रोका जा सकता है. साथ ही कोरोना के लक्षण महसूस होने पर तुरंत जांच करवाना जरूरी है.

कोरोना के लक्षण और जांच की अहमियत

सरकार ने कोरोना के मुख्य लक्षणों की जानकारी भी दी है जिनमें बुखार, खांसी, गले में खराश, स्वाद या सूंघने की क्षमता में कमी, सिरदर्द, शरीर में दर्द, उल्टी, दस्त आदि शामिल हैं. इन लक्षणों के दिखने पर तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जाकर जांच और इलाज करवाना चाहिए.

कोविड-19 से निपटने के लिए तैयारी

आंध्र प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने मास्क, पीपीई किट, और अन्य सुरक्षा उपकरणों की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही कोविड-19 के बढ़ते मामलों को लेकर सतर्कता बरतने का भी आदेश जारी किया गया है.

केंद्र सरकार की स्थिति

देश में कोविड-19 के सक्रिय मामले फिलहाल नियंत्रण में हैं. 19 मई 2025 तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या केवल 257 थी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है और लोगों से घबराने की बजाय सावधानी बरतने की अपील की जा रही है.

calender
23 May 2025, 12:14 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag