score Card

आधी रात को महिला को जेल परिसर में घसीटकर ले गए गार्ड्स, मानसिक रोगी को बनाया हैवानियत का शिकार

Assam gangrape case: असम की एक जेल में दो जेलकर्मियों ने मानसिक रूप से बीमार और बेघर महिला को आधी रात के समय जेल परिसर में घसीटकर उसके साथ गैंगरेप किया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Assam gangrape case: असम के श्रीभूमि जिले में इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां दो जेलकर्मियों ने मानसिक रूप से बीमार और बेघर महिला को आधी रात के समय जबरन जेल परिसर में घसीटकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. इस जघन्य अपराध के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

यह वारदात शनिवार तड़के करीब 1.30 बजे की है, जब आरोपी जेलकर्मियों ने महिला को सड़क से उठाकर जेल परिसर के अंदर ले गए. गश्त कर रही एक टीम ने दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया, जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ.

महिला को आधी रात जबरन जेल में घसीटा

पुलिस के अनुसार, पीड़िता मानसिक रूप से अस्वस्थ और बेघर है. आरोपी जेलकर्मी – हरेश्वर कलिता और गजेन्द्र कलिता ने उसे उस समय अपना निशाना बनाया जब वह अकेली सड़क पर घूम रही थी. दोनों ने महिला को जबरन जेल परिसर में घसीटा और उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया. यह घटना तड़के 1.30 बजे की है.

आरोपी जेलकर्मी गिरफ्तार

दोनों आरोपी वार्डर के रूप में कार्यरत हैं और उनकी उम्र 45 से 50 वर्ष के बीच है. हरेश्वर कलिता गुवाहाटी के पांजाबाड़ी इलाके का निवासी है जबकि गजेन्द्र कलिता बोरागांव क्षेत्र से है. पुलिस ने बताया कि वारदात के तुरंत बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया और उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर की कार्रवाई

अपर पुलिस अधीक्षक प्रणबज्योति कलिता ने बताया, "जैसे ही हमें सूचना मिली, एक टीम मौके पर पहुंची और आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया. एक मामला दर्ज कर लिया गया है."

एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया, "दोनों आरोपियों को जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा. पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हमें संदेह है कि वह अकेली सड़क पर घूम रही थी और आरोपियों ने इसी का फायदा उठाया."

महिला अस्पताल में भर्ती

पीड़िता की मानसिक स्थिति को देखते हुए उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि क्या इस कृत्य में और कोई शामिल था.

calender
24 May 2025, 05:15 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag