score Card

आगरा में एटीएम बना 'जादुई मशीन', 500 निकालो तो 1100 मिल रहे थे! देखते ही देखते उमड़ी भीड़, वीडियो वायरल

आगरा के मलपुरा क्षेत्र में एक एटीएम से तकनीकी खराबी के चलते 500 रुपये निकालने पर 1100 रुपये मिलने लगे, जिससे लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

आगरा के मलपुरा क्षेत्र से एक चौंकाने वाली और मजेदार घटना सामने आई है, जिसने ना सिर्फ स्थानीय लोगों को हैरान कर दिया बल्कि सोशल मीडिया पर भी हलचल मचा दी. यहां नगला बुद्धा इलाके में स्थित एक एटीएम में तकनीकी खराबी के कारण 500 रुपये निकालने पर लोगों को 1100 रुपये मिलने लगे. इस ‘लाभदायक गड़बड़ी’ की खबर आग की तरह फैली और देखते ही देखते एटीएम के बाहर भीड़ जमा हो गई.

शनिवार शाम हुई इस घटना का वीडियो भी अब इंटरनेट पर वायरल हो गया है, जिसमें लोग लाइन में लगकर पैसे निकालते नजर आ रहे हैं. जब तक पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एटीएम को सील किया, तब तक कई लोगों ने इस तकनीकी खामी का फायदा उठा लिया था.

तकनीकी गड़बड़ी से लोगों को मिला ‘बोनस’

नगला बुद्धा इलाके में स्थित वन इंडिया बैंक के एटीएम में शनिवार शाम कुछ स्थानीय लोग पैसे निकालने पहुंचे. एक व्यक्ति ने जब 500 रुपये निकालने का विकल्प चुना, तो मशीन से 1100 रुपये बाहर आ गए. पहले तो उसे यह एक गलती लगी, लेकिन जब दोबारा ऐसा ही हुआ, तो उसने तुरंत अपने जान-पहचान वालों को खबर दे दी.

एक स्थानीय निवासी ने बताया कि मैंने 500 रुपये निकालने के लिए चुना था, लेकिन मुझे 1100 रुपये मिले. मेरे खाते से सिर्फ 500 रुपये ही कटे. यह बात फैलते ही आसपास के लोग भी एटीएम की ओर दौड़ पड़े. महज कुछ घंटों में 50 से ज्यादा लोगों ने इस एटीएम से अतिरिक्त पैसा निकाल लिया.

भीड़ से इलाके में अफरा-तफरी

जैसे-जैसे लोगों को इस गड़बड़ी की खबर मिली, एटीएम के बाहर भीड़ लगती गई. स्थानीय दुकानदारों और राहगीरों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा. कुछ लोगों ने बिना वक्त गंवाए नोट निकाले और घर लौट गए. स्थिति इतनी बिगड़ गई कि पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा.

एटीएम को कराया बंद

मलपुरा पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर भेजा गया. एक पुलिसकर्मी ने जब जांच के लिए खुद 500 रुपये निकाले, तो उसके सामने भी 1100 रुपये निकल आए. इसके बाद, पुलिस ने तुरंत एटीएम को बंद करवाया और भीड़ को हटाकर शटर गिरा दिया. बैंक अधिकारियों को सूचित किया गया और तकनीकी टीम को बुलाया गया.

लोगों में मिली-जुली प्रतिक्रिया

घटना का एक वीडियो भी किसी व्यक्ति ने बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. कुछ लोग इसे बैंक की बड़ी लापरवाही बता रहे हैं, तो कुछ इसे 'भाग्य का खेल' मान रहे हैं. बैंक अधिकारियों ने पुष्टि की है कि ये एक तकनीकी गड़बड़ी थी और फिलहाल ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि कुल कितनी अतिरिक्त राशि लोगों ने निकाली और इसकी रिकवरी कैसे होगी.

बैंकिंग सिस्टम पर सवाल

इस घटना ने बैंकिंग सिस्टम की सुरक्षा और निगरानी पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसी घटनाएं एटीएम सॉफ्टवेयर या कैश लोडिंग प्रोसेस में चूक के कारण हो सकती हैं. बैंक ने कहा है कि संबंधित सर्विस प्रोवाइडर से स्पष्टीकरण मांगा गया है और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.

calender
22 June 2025, 08:07 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag