score Card

बिहार में प्रेम पर प्रहार, युवक की बेरहम पिटाई, मौसी से शादी के लिए किया मजबूर

युवक के पिता ने बताया कि जब उन्होनें और उनकी पत्नी ने बचाने के लिए गए तो, अनकी भी पिटाई कर दी गई.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Bihar News: बिहार के सुपौल जिले के इस घटना ने सामाजिक और नैतिक मूल्यों को झकझोर कर रख दिया है. भीमपुर थाना क्षेत्र में एक 24 वर्षीय युवक को कथित प्रेम प्रसंग के शक में न केवल बेरहमी से पीटा गया, बल्कि उसे अपनी चाची के साथ जबरन शादी करने के लिए भी मजबूर किया गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, यह घटना 4 जुलाई को सामने आई, जब ग्रामीणों और परिजनों ने युवक और उसकी चाची पर गलत संबंधों का आरोप लगाया. इस शक के आधार पर दोनों को पकड़कर सार्वजनिक रूप से पिटाई की गई और फिर जबरन शादी कराई गई. 

क्या है पुरा मामला?

सुपौल जिले के भीमपुर थाना क्षेत्र में 2 जुलाई को मिथलेश कुमार मुखिया नामक युवक का अपहरण कर लिया गया. उसे उसके चाचा शिवचंद्र मुखिया के घर ले जाया गया, जहां ग्रामीणों ने उस पर अपनी चाची के साथ प्रेम संबंध होने का आरोप लगाया. मिथलेश के पिता रामचंद्र ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया, “मेरे बेटे को उसके चाचा की पत्नी रीता देवी के साथ कथित तौर पर प्रेम संबंध होने के कारण पीटा गया है. इसके बाद, ग्रामीणों ने मिथलेश को रीता की मांग में सिंदूर भरने के लिए मजबूर किया, जिसे सामाजिक रूप से शादी के तौर पर मान्यता दी जाती है. इस दौरान दोनों को डंडों से बेरहमी से पीटा गया, जिसमें दोनों को गंभीर चोटें आईं.

पुलिस की कार्रवाई और जांच

घटना की जानकारी मिलते ही भीमपुर थाना प्रभारी मिथलेश पांडे ने तुरंत कार्रवाई शुरू की. उन्होंने बताया, “मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश जारी है. खबरों के अनुसार यह घटना एक सुनियोजित साजिश के तहत अंजाम दी गई है. युवकऔर युक्ती पर राजा कुमार, विकास, शिवचंद्र, सूरज, प्रदीप ठाकुर, सुरेश, राहुल कुमार इन सभी ने मीलकर पीटा हैं. 

सुपौल की इस घटना ने एक बार फिर समाज में प्रेम प्रसंगों को लेकर संवेदनशीलता और कानूनी जागरूकता की कमी को सामने किया है. पुलिस की सक्रियता और जांच से उम्मीद है कि दोषियों को जल्द सजा मिलेगी, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर रोक लग सके.

calender
09 July 2025, 04:49 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag